150 स्विमिंग पूल, 700 जिम सेंटर…नहीं कराया ये काम तो हो जाएंगे बंद; 31 मार्च तक डेडलाइन तय

दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में स्विमिंग पूल और जिम सेंटरों पर तलवार लटकी हुई है. बिना नियमों और रजिस्ट्रेशन के चल रहे स्विमिंग पूल और जिम सेंटरों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. जिले के खेल विभाग ने इनके संचालकों को अल्टीमेटम देते हुए 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है. विभाग के मुताबिक, जिले में करीब 150 स्विमिंग पूल और 700 जिम सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं. अगर इन्हें रजिस्टर्ड नहीं कराया तो विभाग इनपर कार्रवाई करेगा.

गर्मियों में स्विमिंग पूल का क्रेज बढ़ जाता है. गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं. लेकिन जिले में सैकड़ों स्विमिंग पूल नियमों को तक पर रखकर चलाए जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल जिले के जिम सेंटरों का भी है. इस पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने कहा है कि जो भी नियमों को तोड़ कर और बिना रजिस्ट्रेशन के स्वीमिग पूल और जिम चला रहे हैं, उनके लिए नए रजिस्ट्रेशन और रिनुअल के लिए 31मार्च तक का समय दिया गया है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

कितने हैं बिना रजिस्ट्रेशन?

जिला खले विभाग के मुताबिक, जिले में करीब 700 स्विमिंग पूल और 855 जिम सेंटर हैं. इनमें 550 स्विमिंग पूल और 155 जिम सेंटर रजिस्टर्ड हैं. इसके अलावा 150 स्विमिंग पूल और 700 जिम सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं.इनमें यह सबसे ज्यादा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हैं. इससे पहले भी जिला खेल विभाग द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे स्विमिंग पूल और जिम सेंटरों को लेकर नोटिस दिए जा चुके हैं. एक बार फिर से विभाग ने इनपर कार्रवाई की तैयारी की है.

स्विमिंग पूल और जिम सेंटर के नियम

स्विमिंग पूल और जिम सेंटर चलाने के लिए खेल विभाग द्वारा नियम बनाए गए हैं. इसी के आधार पर इनके रजिस्ट्रेशन किए जाते हैं. खेल विभाग के मुताबिक, स्विमिंग पूल में कोच होना अनिवार्य है. अगर यहां महिलाएं भी आती हैं तो महिला कोच भी होना जरूरी है. इसके अलावा यहां दो पानी फिल्टर प्लांट, लाइट, फायर फाइटिंग और पुलिस वेरिफिकेशन का होना भी जरूरी है. जिम सेंटर के लिए कोच के लिए नियम स्विमिंग पूल के नियम की तरह हैं. साथ ही जिम सेंटर पर सुरक्षा उपकरण और पुलिस का वेरिफिकेशन अनिवार्य है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |