हरियाणा में आज निकाय चुनाव के लिए मतदान, बीजेपी ने किया सबसे बड़ी जीत का दावा

हरियाणा में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज वोट किया जा रहा है. राज्य चुनाव आयोग की ओर से इसको लेकर व्यापक तौर पर तैयारी की गई है. साथ ही चुनाव से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आज की ये वोटिंग 7 नगर निगमों के मेयर, वार्ड्स और 21 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष के लिए होगी. फिलहाल, चार नगर परिषदों के अध्यक्ष और उनके वार्ड में भी वोट किया जाएगा.

यहां के नगर निगम में गुरूग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल, और यमुनानगर शामिल हैं. अम्बाला और सोनीपत नगर निगम में केवल मेयर के उप चुनाव के लिए वोट किए जायेंगे. यहां होने वाले नगर परिषद में अम्बाला सदर, पटौदी जटौली मंडी, थानेसर और सिरसा भी शामिल हैं. वहीं सोहना नगर परिषद में गांव प्रधान के उप चुनाव के लिए वोट किया जाएगा.

यहां असंध और ईस्माईलाबाद, नगरपालिकाओं के प्रधान पद के लिए उप चुनाव होंगे, जिसके लिए भी वोट डालने के लिए लोग जाएंगे. 9 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 39 प्रत्याशी मैदान में हैं. पांच नगर परिषदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं. 23 नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कल 151 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह हर नागरिक का अधिकार है और उन्हें अपने मताधिकार का निश्चित तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए. मैं सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करता हूं. मैं चुनाव के हर पर्व में शामिल हुआ हूं और मैंने कभी भी अपना वोट डालना नहीं छोड़ा है.

मिलेगी ऐतिहासिक जीत

भाजपा नेता कृष्ण पाल गुर्जर ने वोट डालने से पहले कहा कि हरियाणा में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जिस तरह के रुझान हैं, पीएम मोदी के आशीर्वाद से और सीएम सैनी के नेतृत्व में भाजपा अपनी सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे मतदान करें क्योंकि यह रोजमर्रा के लिहाज से काफी अहम है.

कांग्रेस ने भी मतदाताओं से पार्टी के लिए पूर्ण बहुमत की अपील की है. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन परिणाम इसके घोषित कर दिए जाएंगे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |