मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में H5N1 (हाईली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा) 3 पालतू बिल्लियों और एक जीवित पक्षी में पाया गया. 31 जनवरी 2025 को छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश में 3 पालतू बिल्लियों और एक जीवित पक्षी बाजार में H5N1 का मामला सामने आया. इसके बाद, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं.

राज्य को एवियन इन्फ्लूएंजा के नियंत्रण और रोकथाम के लिए योजना के मुताबिक काम शुरू करने को कहा गया. बाजार में सभी पक्षियों को मारा गया और बाजार को 21 दिनों के लिए बंद कर दिया गया, जब तक वहां की सफाई का प्रमाण पत्र नहीं मिल गया.

65 नमूने इकट्ठा किए गए

विभाग द्वारा तय की गई योजना के अनुसार सभी जरूरी कदम उठाए गए. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाई गई योजना के मुताबिक भी सभी जरूरी कदम उठाए गए. 10 फरवरी 2025 को, पक्षी बाजार में काम करने वाले पशु चिकित्सकों और अन्य लोगों के 65 नमूने इकट्ठा किए गए और पुणे के NIV भेजे गए. सभी नमूने इन्फ्लूएंजा के लिए नेगेटिव पाए गए.

बर्ड फ्लू कितना खतरनाक

बता दें कि बर्ड फ्लू एक प्रकार का इन्फ्लुएंजा है. इन्फ्लुएंजा एक एच5एन1 प्रकार का वायरस है. पानी के फव्वारे से शुरू हुआ वायरस मुर्गी पालन में सबसे तेजी से फैला. इसके प्रभाव में घरेलू पोल्ट्री फॉर्म आ जाते हैं. अगर यह वायरस किसी पक्षी में फैलता है तो उसके मरने की गति तेज हो जाती है. हालांकि यह वायरस इंसान से इंसान में नहीं फैलता है. लेकिन पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |