‘विक्रांत भैरव की मूर्ति पर चढ़कर बनाई रील…’ फर्जी अघोरी को बेरहमी से पीटा, फिर बाबा ने पैर पकड़कर मांगी माफी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में मौजूद चक्रतीर्थ श्मशान घाट स्थित विक्रांत भैरव के मंदिर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें काले कपड़े पहनकर अघोरी के वेश में एक व्यक्ति भगवान विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर चढ़कर सिगरेट पीते नजर आ रहा था. वहीं वीडियो में वह अपने आप को पुष्पाराज बताते हुए किसी के सामने भी न झुकने की बात कह रहा था.

इसके बाद चक्रतीर्थ पर रहने वाले बाबा बमबम नाथ के अनुयायियों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखा और इसे वायरल करने वाले राजपाल परमार के साथ ही अघोरी के कपड़े पहनकर वीडियो बनाने वाले अधेड़ को भी ढूंढ निकाला. वीडियो वाले शख्स को बाबा बम बम नाथ के अनुयायियों ने पहले तो खूब पीटा और उसके बाद उस पुष्पाराज को बाबा बमबम नाथ के सामने झुकाया. उसने बाबा बम बम नाथ के पैर पकड़कर अपने कृत्य पर माफी मांगी.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

वीडियो में नजर आए शख्स का असली नाम यशवंत है, जो विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर चढ़कर सिगरेट पी रहा था. इसी का वीडियो ही वायरल हो रहा है. वहीं अब अधेड़ की मारपीट का वीडियो भी खासी चर्चा में बना हुआ है. उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान में विराजित विक्रांत भैरव भगवान पर एक शख्स अधेड़ अघोरी की वेश में मंदिर के अंदर आता है. फिर विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर बैठता है. इस दौरान एक ऑटो रिक्शा वाला और एक युवक वीडियो बना लेता है और पोस्ट कर देता है, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

श्मशान पर मचा जमकर हंगामा

जब बाबा बम बम नाथ के अनुयायी अघोरी को ढूंढकर श्मशान ले गए. उन्होंने अघोरी की पिटाई करना शुरू की तो वहां हंगामा हो गया. चक्रतीर्थ पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ ने अघोरी की पिटाई से लेकर उसके माफी मांगने तक का पूरा नजारा देखा. शुरुआत में अघोरी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था, लेकिन जब बाबा बमबम नाथ के अनुयायियों ने उसकी पिटाई की तो उसने अपनी गलती मान ली और बाबा बम बम नाथ से अपने किए पर पछतावा करते हुए माफी मांगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |