धरती पर उतर आया ‘स्वर्ग’, हिमाचल-उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी, कश्मीर की खूबसूरती में लगे चार चांद… आने वाले दिनों के लिए अलर्ट

देशभर के मौसम में बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देखने को मिल रहा है. विक्षोभ की वजह से फरवरी महीने में भी पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जम्मू, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पहाड़ों की खूबसूरती पर चार चांद लग गए हैं, जिससे नजारा जन्नत सा नजर आ रहा है. इसके अलावा बर्फ की सफेद चादर से लिपटी वादियां और पर्वत श्रृंखलाएं बेहद चमकदार नजर आ रही हैं.

बर्फबारी ने ऊंची पहाड़ियों की रंगत ही बदल दी है. हरे भरे पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली है. पहाड़ों के साथ हाईवे पर बर्फ की मोटी परत बिछी है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. इसके साथ कई इलाकों में बारिश भी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक बर्फबारी का सिलसिला आज भी जारी रहेगा.

तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. राज्य के लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिलों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, जहां कई सड़कें बर्फ में दब गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक लाहौल-स्पीति में अब तक ढाई से तीन फीट तक बर्फ गिर चुकी है. इसके अलावा अटल टनल रोहतांग को भी भारी बर्फबारी के चलते बंद कर दिया गया है, जिससे मनाली से लाहौल जाने वाले रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं.

विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में भारी बर्फबारी और तेज बारिश की संभावना है, जिससे भूस्खलन और हिमस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है. स्थानीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश और हिमपात होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती में लगे चार चांद

बर्फबारी से जम्मू कश्मीर की खूबसूरती में ‘चार चांद’ लग गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में भी बीती रात से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों के चेहरे पर खुशी है. मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश के साथ भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा 1,2 और 3 मार्च को बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होगी.

ऑरेंज अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिख रहा है. उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में 27 फरवरी को बारिश और बर्फबारी देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है. उत्तराखंड में तापमान गिर गया है और ठंड बढ़ गई है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के निचले हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. विभाग ने इन जिलों को लेकर 28 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |