स्कूल कॉलेज की स्थापना करेगा मुस्लिम समाज अंजुमन की बैठक में आए प्रस्ताव पर बनी सहमति

शाजापुर। समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल कॉलेज की स्थापना की जाएगी और रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ा जाए। अंजुमन कमेटी की बैठक में आए इस प्रस्ताव को समाजजनों ने सहमति प्रदान की। वहीं सर्व सर्वसम्मति से अंजुमन कमेटी का सरपरस्त सैयद साजिद अली मशहूर शाजापुरी और सह सचिव एजाज़ कुरैशी बबलू को चुना गया।

ईदगाह रोड़ स्थित मस्जिद बैतूल हम्द में पवित्र माह रामज़ान की तैयारियों के साथ विभिन्न सामाज हित के मुद्दों को लेकर जनाब काज़ी एहसान उल्ला की अध्यक्षता में अंजुमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। मौलाना हाजी मोहम्मद अफ़ज़ल, शहर काज़ी जनाब मोहसिन उल्ला, नायब काज़ी जनाब रेहमत उल्ला, मुफ़्ती जनाब इक़रार साहब ने समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने पर ज़ोर देते हुए कहा कि शिक्षा के लिए समाज में जागरूकता लाई जाना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए समाज अंजुमन कमेटी के अंतर्गत बालिका शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल की स्थापना करें और समाज के प्रत्येक परिवार को इस कार्य के लिए जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मिशन को पूर्ण करने के लिए अंजुमन कमेटी और प्रबुद्धजन इसमें अपना सहयोग प्रदान करें। वर्तमान में मदरसों और मकतबों में क़ुरआन की शिक्षा दी जा रही है, अब समाज को दीन के साथ दुनियावी आधुनिक शिक्षा के संस्थानों की स्थापना करना बेहद ज़रुरी है।

अंजुमन कमेटी के सदर हाजी नईम कुरैशी ने समाजजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्ष के कार्यकाल में वर्तमान अंजुमन कमेटी ने समाज के सहयोग से कई कार्य किये हैं, जिनमें समाज को मुख्यधार में जोड़ने के लिए शिक्षा, स्वास्थ और भाईचारा कायम रखना प्रमुख उद्देश्य रहा है। इसके साथ ही मुस्लिम समाज ने राष्ट्रीय आयोजनों में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा 26 जनवरी, 15 अगस्त जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व पर अपनी शानदार उपस्तिथि दर्ज करवाईं हैं। समाज के छात्र-छात्राओं को स्कूल कॉलेज, कोचिंग में सहयोग किया गया। वहीं स्वास्थ के क्षेत्र में ज़रूरत मंदों का मुफ़्त ईलाज, गर्भवती महिलाओं को समय पर टीकाकरण के साथ नवजात शिशुओं के इलाज और ब्लड डोनेशन जैसे कार्य प्राथमिकता के साथ किये गए। निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह में सहयोग कर बेटियों की सम्मानजनक विदाई के काम अंजुमन कमेटी कर रही है। वहीं धार्मिक स्थलों का रखरखाव, क़ब्रस्तान के कार्य भी कराये गए हैं।

रमज़ान कैलेंडर का विमोचन

पवित्र माह रमज़ान हिजरी सन 1446 में रोज़ा की सेहरी व अफ़्तार के समय के कैलेंडर का उलेमा और अतिथियों ने विमोचन किया। प्रति वर्ष अनुसार रमज़ान समय सारणी के साथ ही अंजुमन कमेटी ने वर्ष 2025 के कैलेंडर का प्रकाशन भी किया है। कैलेंडर में शहर के सभी उलेमा, मस्जिद और इमामों के नाम मोबाईल नंबर के साथ प्रकाशित किये गए हैं। वहीं सालाना कैलेंडर में कमेटी के सरपरस्त और पदाधिकारियों के साथ सदस्यों के नामों का उल्लेख इस मंशा के साथ किया गया है कि समाज में कार्य करने वालों से आवश्यकता होने पर संपर्क किया जा सके।

इस अवसर पर आलिम मौलाना याक़ूब, मुफ़्ती फारुक़, हाफ़िज़ मोहम्मद शाहिद, हाफ़िज़ मोहम्मद उमर, हाफ़िज़ मोहम्मद हफ़िज़, हाफ़िज़ इमरान, अंजुमन कमेटी के कोषाध्यक्ष हाजी इब्राहिम पठान, उपाध्यक्ष हाजी गफ्फार मंसूरी, सचिव मूसा आज़म खांन, मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त मिर्ज़ा सलीम बेग, शैख शमीम सम्मू, सीरत कमेटी के संस्थापक सदर असलम अली शाह, हाजी हबीब कुरैशी, जुनैद मंसूरी, चिंटू आगा, हाजी ज़फर कुरैशी, जलील अंसारी, वाजिद अली शाह, अब्दुल शेरू, पार्षद हाफ़िज़ शमी उल्ला, पार्षद शोएब मेव, पार्षद शैख सलमान, पार्षद लाली पटेल, पार्षद रईस पठान, एकता ग्रुप के अध्यक्ष वकार अली, डॉक्टर मौजूद कुरैशी, शकील वारसी, अकील वारसी, शेख शाकिर, सोहेल मंसूरी, अय्यूब मेव, यूनुस मंसूरी, आला पटेल, इरशाद नागौरी, ज़ाकिर मंसूरी, हाजी इक़बाल शीशगर, ताज पहलवान, कुर्बान मंसूरी, फ़िरोज़ मंसूरी, आदिल अंसारी, नावेद खांन, गब्बर खांन, अज़गर अली, पप्पू भाई सदर, सफ़दर अली, अकरम अली, बिट्टा भाई, हनीफ मंसूरी, मोहसिन खांन, लालू उस्ताद सहित समाजजन उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मोदी सरकार नहीं देती प्रदेश सरकार का साथ, सुर्खियां बटोरने के लिए बजट में केवल घोषणाएं होती है- कांग्रेस     |     GIS- भोपाल में ओडीओपी-एक्सपो से मिलेगी लोकल उत्पादों को वैश्विक पहचान : मुख्यमंत्री मोहन यादव     |     महू बवाल पर DIG बोले- मस्जिद पर सुतली बम फेंकने के कोई सबूत नहीं मिले, हुड़दंगियों पर होगी रासुका की कार्रवाई     |     मां का हाथ छुड़ाकर सड़क पर भागा 3 साल का मासूम, पलक झपकते मौत     |     पन्ना में दिल दहला देने वाली घटना, बांध में नहाते समय करंट लगने से 12 साल के मासूम की मौत     |     रील बनाने के लिए युवक ने किया कुछ ऐसा…पुलिस ने मामला दर्ज कर निकाला जुलूस     |     सीएसपी को ब्लैकमेल कर रहे हैं कप्तान, तहसीलदार पति की DGP से गुहार; कटनी से लेकर भोपाल तक हड़कंप     |     देवास: भारत की जीत पर कर रहे थे हुड़दंग, पुलिस ने एक-एक को पकड़कर किया गंजा, निकाली परेड     |     मध्य प्रदेश: विधानसभा में ‘सांप’ लेकर क्यों पहुंचे कांग्रेस विधायक? BJP बोली- ये आपस में एक-दूसरे को डस रहे     |     जबलपुर: हवा भरने के दौरान ट्रक के टायर में ब्लास्ट, युवक की दर्दनाक मौत     |