GIS-2025 से पहले CM मोहन ने जताई खुशी, बोले- माहौल सकारात्मक, 30 हजार से ज्यादा लोग करवा चुके रजिस्ट्रेशन

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 24 और 25 फरवरी को होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन'(जीआईएस) के पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि पिछले एक साल में किए गए सात क्षेत्रीय निवशेक सम्मेलनों से एक रिदम बन गया है और जीआईएस को लेकर माहौल सकारात्मक है।

डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि पिछले एक साल में सिर्फ लोकसभा चुनाव का साढ़े तीन महीने का समय छोड़कर सरकार ने औसतन हर महीने क्षेत्रीय निवेशक सम्मेलन किए हैं। हर क्षेत्र में सम्मेलन करने से बहुत सकारात्मक माहौल बना है, उसका बहुत लाभ मिला है। अब तक सात निवेशक सम्मेलन हुए हैं। ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम और उज्जैन के बाद अब भोपाल में वैश्विक सम्मेलन कर रहे हैं। इससे एक‘रिदम’बना है और लोग आकर्षित हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सम्मेलनों से ही चार लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आ गया है और तीन लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर आ गए हैं। अब वैश्विक सम्मेलन के लिए यूके, जापान, जर्मनी के अलावा अपने देश के कई अन्य राज्यों में भी सरकार ने संपर्क किया है।

डॉ यादव ने कहा कि जीआईएस के लिए अब तक 30 हजार से ज्यादा का पंजीयन हो चुका है और 18 हजार से ज्यादा लोगों ने पुष्टि भी कर दी है। ये बेहद सकारात्मक है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शिव मंदिर से आ रही थीं अजीब आवाजें, अंदर गए भक्त तो देखा फन निकाले बैठे थे ‘नागराज’; फिर जो हुआ…     |     आखिरी बार गढ़वा में तैनाती, फिर तीन साल से छुट्टी पर… कौन थीं JPSC की टॉपर शालिनी विजय, जिनकी केरल में मिली लाश     |     बस में तोड़फोड़, ड्राइवर की पिटाई…बेलगांव पर भिड़ गए महाराष्ट्र और कर्नाटक     |     धालीवाल के पास था जो मंत्रालय वो Exist ही नहीं, पंजाब सरकार का चौंकाने वाला नोटिफिकेशन     |     पत्नी को दिल्ली से महाकुंभ ले गया, स्नान के बाद वीडियो बनाकर शेयर किया… फिर लॉज में ले जाकर मार डाला, कहानी कातिल पति की     |     विमान में शिवराज को मिली टूटी सीट, बोले- एयर इंडिया पर भरोसा भ्रम निकला     |     क्या है JPSC Scam, जिसमें आया था शालिनी विजय का नाम? CBI जांच के बीच अब अफसर की केरल में मिली लाश     |     नासिक में अवैध दरगाह पर क्यों मचा है बवाल? हिंदू संगठनों की मांग, यहां बने बजरंग बली का मंदिर     |     शारदा कान्वेंट हाई स्कूल बरड़वा दीक्षांत समारोह     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने कालापीपल क्षेत्र का किया भ्रमण, कार्यो की स्तिथि देखी,प्रसंसा भी की     |