खंडवा। तुम्हारा पार्सल बैंकाक पहुंच गया है।हम दिल्ली से पुलिस अधिकारी बोल रहे हैं।तुम्हारा पार्सल जिन लोगों के पास पहुंचा है, वो बैंकाक के गैंगस्टर है और तुम भी उनसे जुड़ी हो।इस तरह वीडियो काॅल कर सायबर ठगों ने एक महिला को ठगी का शिकार बनाया। महिला को बदमाशों ने 20 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उससे तीन लाख रुपये ठग लिए। ठगने के बाद भी बदमाशों के हौसले इतने बुंलद थे कि उन्होंने फोन काटने से पहले महिला को यह तक कह दिया कि हम कोई पुलिस वाले नहीं है, हम तो ठग है और हमने तुम्हें ठग लिया है।