काशी में महाशिवरात्रि पर पहले नागा साधु करेंगे पूजा, जानें आम जनता के दर्शन की टाइमिंग… पेशवाई का शेड्यूल भी जारी

यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद अब यूपी सरकार और प्रशासन महाशिवरात्रि को लेकर व्यवस्था बनाने में लगे हैं. महाशिवरात्रि के लिए लगातार बैठक हो रही हैं. महाकुंभ क्षेत्र से सभी अखाड़े और साधू – सन्यासी इस समय काशी में हैं. प्रशासन को पता है कि महाशिवरात्रि के दिन दर्शन पूजन के लिए ऐतिहासिक भीड़ आने वाली है. पलट प्रवाह का भी पूरा असर इस महाशिवरात्रि पर दिखेगा.

महाशिवरात्रि पर प्रशासन ने दर्शन पूजन की व्यवस्था तैयार की है. व्यवस्था के मुताबिक सबसे पहले साधु सन्यासी और नागा साधु दर्शन करेंगे. उसके बाद ही आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजन करने की व्यवस्था शुरू होगी. ऐसे में जब तक साधु – सन्यासी और नागा साधु दर्शन नहीं कर लेंगे तब तक श्रद्धालुओं की लाइन रुकी रहेगी. ये नियम हर अर्द्ध कुम्भ और पूर्ण कुम्भ की शिवरात्रि पर लागू होता है.

घर बैठे ही बाबा विश्वनाथ के करें दर्शन

महाशिवरात्रि पर पेशवाई का शेड्यूल भी जारी किया गया है. जूना अखाड़े की पेशवाई हनुमान घाट से, आवाहन अखाड़े की पेशवाई दशास्वमेध घाट से, और अग्नि अखाड़े की पेशवाई राजघाट से निकलेगी. ये तीनों अखाड़े गोदौलिया पर मिलेंगे और वहीं से एक होकर बाबा के दरबार तक पहुंचेंगे. बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं से मंदिर प्रशासन ने अपील की है कि महाशिवरात्रि पर लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है वो घर बैठे ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन करें.

गणेश पूजन के साथ शुरू हुई महाशिवरात्रि की तैयारी

श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू करने से पहले प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज का विधि-विधान से पूजन किया गया. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणेश जी की पूजा की. श्री गणेश जी महाराज का जलाभिषेक करने के बाद उनका सिंदूर से श्रृंगार किया गया. इसके बाद श्री गणेश जी को वस्त्र, पुष्प, दूर्वा, माला, नैवेद्य, भोग अर्पित किया गया. भावपूर्ण तरीके से गणेश जी की स्तुति कर उनकी आरती उतारी गई. शिखर आरती के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया.

मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू करने से पूर्व प्रथम पूज्य गौरी नंदन श्री गणेश जी का पूजन किया गया. श्री गणेश जी के पूजन के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू कर दी गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

Breking शाजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रवि पांडे को आया हार्ट अटैक शाजापुर से इन्दोर रेफर, हालांकि स्तिथि संतोषजनक     |     गुना जिले का सीएम हेल्‍पलाइन में बेहतरीन प्रदर्शन, नागरिकों की समस्‍याओं का त्‍वरित निराकरण     |     गुना पंचायत स्‍तर पर विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए कलेक्‍टर की विशेष बैठक हुई आयोजित     |     मक्सी, बेरछा में RTO ने 05 वाहन जप्त कर 9000 रूपये शमन शुल्क वसूल     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ 19 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली तीन सड़कों का भूमिपूजन     |     हत्या कारित करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास     |     खजुराहो नृत्य महोत्सव में MP ने रचा इतिहास, सबसे लंबे समय तक शास्त्रीय नृत्य करने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज     |     GIS-2025 से पहले CM मोहन ने जताई खुशी, बोले- माहौल सकारात्मक, 30 हजार से ज्यादा लोग करवा चुके रजिस्ट्रेशन     |     खड़े ट्रक से टकरा गई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम     |     इंदौर में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों के सैंपल फेल! दूध,पनीर, मिठाई, दाल बाफले सब में मिलावट, विभाग ने 1 करोड़ रूपए का जुर्माना वसूला     |