गुना 19 फरवरी 2025
गुना शहर के विकास एवं नागरिकों की सुविधाओं से जुडे़ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने आज नगर का भ्रमण किया। उन्होंने गोपालपुरा फिल्टर प्लांट, 50 बिस्तरीय आयुष हॉस्पिटल कैंट, आरओबी सिंगवासा, सिंगवासा तालाब, क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय भूमि (सिंगवासा), स्पाइस पार्क मावन, आरओबी मावन, अंबुजा सीमेंट प्लांट भूमि मावन एवं पगारा धागा फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन भी उपस्थित रहे।
जल संरक्षण से पर्यटन तक
कलेक्टर ने प्रस्तावित गोपालपुरा फिल्टर प्लांट का भ्रमण किया, जिसमें उन्होंने नगर पालिका, फॉरेस्ट, सिंचाई एवं टूरिज्म विभाग को बैठक आयोजित कर संयुक्त प्लान तैयार करने के लिये निर्देशित किया। जिससे तालाब को एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने सिंगवासा तालाब का भी निरीक्षण किया, जिसमें स्थानीयों लोगों द्वारा पानी लीकेज होने की समस्या बतायी गई, जिस पर उन्होंने संविदाकार को प्लान तैयार कर मरम्मत करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि तालाबों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से जल संरक्षण के साथ ही स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिससे भविष्य में आसपास के क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।
क्रांतिवीर तात्याटोपे यूनिवर्सिटी की भूमिका पर चर्चा
प्रस्तावित क्रांतिवीर तात्याटोपे यूनिवर्सिटी की भूमि का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा विश्वविद्यालय के विकसित होने से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होने के साथ स्थानीय समुदाय को भी कई प्रकार के लाभ होंगे। विश्वविद्यालय के निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त होगी और क्षेत्रीय विकास में योगदान मिलेगा। आसपास के क्षेत्र में व्यापार, आवास और परिवहन जैसे पहलुओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
रिंग रोड से यातायात को मिलेगी सुगमता
कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा बिलोनिया मेडिकल कॉलेज से अशोकनगर रोड तक संभावित रिंग रोड के पाइंट्स को देखा। उन्होंने कहा कि रिंग रोड को इस प्रकार से तैयार किया जाये जिससे गुना और अशोकनगर वासियों, क्रांतिवीर तात्याटोपे यूनिवर्सिटी, स्पाइस पार्क, अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री, पगारा धागा फैक्ट्री सहित अन्य प्रमुख स्थलों का सुचारू रूप से जुडा़व हो सके। उन्होंने कहा रिंग रोड के निर्माण से यातायात सुगम होने के साथ शहर के अन्य हिस्सों तक आसानी से पहुंच बनायी जा सकेगी। इस परियोजना से न केवल यातायात की समस्या हल होगी, बल्कि विकास के नये अवसर भी उत्पन्न होंगे।
आज भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र श्री प्रकाश इंदोरे, तहसीलदार नगरीय श्री जीएस बैरवा, तहसीलदार ग्रामीण श्री कमल मण्डेलिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तेजसिंह यादव सहित नगर पालिका/ राजस्व विभाग की टीम उपस्थित रही।
स.क्र. 90/240/02/2025 फोटो 1 से 6