पहले 15 महीने के बेटे का दबाया गला, फिर खुद लगा ली फांसी, आखिर क्या थी वजह?

एक मां के लिए दुनिया में अपने बच्चे से प्यारा कोई नहीं होता ऐसे में अपने मासूम बच्चे की जान लेने वाली मां कितने तनाव में होगी कि पहले उसने अपने बच्चे की जान ली और फिर खुद फांसी पर लटक गई. यूपी के कानपुर में ऐसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि साल 2022 में लाल बंगला निवासी स्नेहा की शादी उर्सला अस्पताल परिसर में रहने वाले लैब टेक्नीशियन सुमित वाल्मीकि से हुई थी.

पुलिस ने बताया कि दंपत्ति के एक बेटा सम्राट भी था जिसकी उम्र मात्र 15 महीने की थी. सुमित की दादी रानी भी तीनों के साथ भी रहती थी. रानी एक अस्पताल में सफाई का काम करती थी. रानी सोमवार शाम जब वो घर लौट कर आई तो उसने देखा कि सम्राट बिस्तर पर पड़ा है और स्नेहा का शव फांसी पर झूल रहा था. ऐसे में रानी तुरंत सम्राट को उर्सला अस्पताल के डॉक्टर के पास लेकर पहुंची लेकिन डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया.

पति-पत्नी के बीच होता था विवाद

घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को अभी तक की जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच में अक्सर विवाद होता था. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि स्नेहा ने पहले अपने बच्चे का गला घोंटकर मार डाला और उसके बाद खुद फांसी पर लटक गई. मोहल्ले वालों ने भी पुलिस को बताया है कि दंपत्ति के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

मायके वालों ने लगाए ये आरोप

स्नेहा के मायके वालों का आरोप है कि स्नेहा के ससुराल वाले अक्सर उसको परेशान करते थे. मायके वालों का कहना है कि उनकी बेटी ने कहा था कि ससुराल वाले अच्छे लोग नहीं है उसको यहां से ले कर जाओ. स्नेहा के पिता का आरोप है कि ससुराल वाले उनकी बेटी को अक्सर प्रताड़ित करते थे. पुलिस ने पूरे मामले में जांच और तहरीर के आधार पर कार्यवाही की बात कही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सज-धज कर मैरिज हॉल में एंट्री मारने ही वाली थी दुल्हन, तभी हो गई किडनैप… देखता रह गया दूल्हा     |     22 साल में तीन बच्चियों से रेप, मौत की सजा भी मिली, लेकिन हर बार हो गया रिहा… कहानी हैवान रमेश सिंह की     |     12 साल पहले जहां से गिरफ्तारी हुई थी, इंदौर के उसी आश्रम लौटा आसाराम     |     इंदौर में प्रारंभिक मूल्यांकन में 4000 लोकेशन पर गाइडलाइन में बढ़ोतरी के संकेत     |     DAVV में नॉन सीयूईटी में छह बीए-बीएससी-एमई-एमटेक और एमफार्मा कोर्स होंगे शामिल     |     ‘तुम बैंकाक के गैंगस्टरों से जुड़ी हो’, महिला को 20 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर ठगे तीन लाख रुपये     |     मैहर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बस से टकराई, प्रयागराज जा रहे भोपाल के 4 श्रद्धालुओं की मौत     |     इंदौर में अब सिटी बस स्टाप पर मिलेगा वाई-फाई व मोबाइल-लैपटाप चार्जर     |     MP में परीक्षा बनी मजाक, छात्र बोले- ‘एक से डेढ़ हजार रुपये दिए हैं, तो नकल करेंगे ही…’     |     450 स्थानों पर खंगाले कैमरे, तब पता चला गहने चुराने वाले फ्लाइट से दिल्ली भागे हैं     |