आम जनों की भलाई के लिए सरकार तुहाड़े द्वार योजना… CM भगवंत मान की सरकार की पहल

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार आमजन की सहूलियत के लिए लगातार नई नीतियां बना रही है. मान सरकार की नीतियों से पंजाब की बड़ी आबादी को लाभ मिल रहा है. पंजाब में सरकारी कामों में पारदर्शिता बढ़ी है और दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर बड़े स्तर पर रोक लगी है. मान सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों से पैसे और समय दोनों की बचत हो रही है. मान सरकार की जनकल्याण की योजनाएं पूरे देश में मिसाल बन रही हैं. इन कार्यों से ‘रंगला पंजाब’ का सपना साकार हो रहा है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सरकार तुहाड़े द्वार योजना’ की शुरुआत की. मान सरकार की ‘डोर स्टेप डिलीवरी वाली इस योजना से पंजाब में 43 तरह के सरकारी काम / दस्तावेज के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं. इससे लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है.

क्या है सरकार तुहाड़े द्वार योजना ?

‘सरकार तुहाड़े द्वार योजना के तहत अगर किसी व्यक्ति को सेवा केंद्र से जुड़ी 43 सेवाओं में से किसी एक का इस्तेमाल करना है, तो उन्हें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल कर अपनी सेवा संबंधी अप्वाइंटमेंट करानी होगी. इसके बाद हेडक्वार्टर से टेलीफोन के माध्यम से आवेदन को जिला स्तर पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके लिए पंजाब के प्रत्येक जिले में सेवा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रशिक्षित कर्मी की तैनाती की गई है.

तय समय पर डाक से भेजी जा रही हार्ड कॉपी

यह कर्मी सभी अप्वाइंटमेंट को इलाका संबंधी सेवा सहायकों के पास भेजता है. इसके बाद सेवा सहायक संबंधित अपॉइंटमेंट लेने वाले लोगों से फोन पर बात कर उनके घर आकर दस्तावेज से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करके ले जाते हैं. पहले संबंधित कार्य का ई-सर्टिफिकेट और फिर तय समय पर डाक के माध्यम से हार्ड कॉपी भेजी जा रही है.

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार की ‘सरकार तुहाड़े द्वार योजना’ के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, रिहाइश, जाति तथा पेंशन का प्रमाण-पत्र, बिजली बिलों की अदायगी, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, रेवेन्यू रिकॉर्ड का निरीक्षण सहित 43 तरह के दस्तावेज

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सज-धज कर मैरिज हॉल में एंट्री मारने ही वाली थी दुल्हन, तभी हो गई किडनैप… देखता रह गया दूल्हा     |     22 साल में तीन बच्चियों से रेप, मौत की सजा भी मिली, लेकिन हर बार हो गया रिहा… कहानी हैवान रमेश सिंह की     |     12 साल पहले जहां से गिरफ्तारी हुई थी, इंदौर के उसी आश्रम लौटा आसाराम     |     इंदौर में प्रारंभिक मूल्यांकन में 4000 लोकेशन पर गाइडलाइन में बढ़ोतरी के संकेत     |     DAVV में नॉन सीयूईटी में छह बीए-बीएससी-एमई-एमटेक और एमफार्मा कोर्स होंगे शामिल     |     ‘तुम बैंकाक के गैंगस्टरों से जुड़ी हो’, महिला को 20 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर ठगे तीन लाख रुपये     |     मैहर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बस से टकराई, प्रयागराज जा रहे भोपाल के 4 श्रद्धालुओं की मौत     |     इंदौर में अब सिटी बस स्टाप पर मिलेगा वाई-फाई व मोबाइल-लैपटाप चार्जर     |     MP में परीक्षा बनी मजाक, छात्र बोले- ‘एक से डेढ़ हजार रुपये दिए हैं, तो नकल करेंगे ही…’     |     450 स्थानों पर खंगाले कैमरे, तब पता चला गहने चुराने वाले फ्लाइट से दिल्ली भागे हैं     |