अब रेस्तरां और कैफे में भी मिलेगी बियर और वाइन… लाइसेंस के नियम में क्या हुआ बदलाव?

उत्तर प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति जारी कर दी है. इससे कई चीजों में बदलाव देखने को मिले है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अब देसी शराब और बीयर की कंपोजिट दुकान चलाने और एक ही लाइसेंस पर दोनों चीजों बेचने जैसे बदलाव किए गए हैं. ऐसे ही नई आबकारी नीति 2025-26 के तहत नोएडा, गाजियाबाद, आगरा और लखनऊ के सभी रेस्तरां और कैफे में भी अब बीयर और वाइन मिलेगी.

लो-एल्कोहल बार की एक नई कैटेगरी शुरू की गई है. इसके चलते अब रेस्तरां और कैफे के मालिक अपने ग्राहकों को बीयर और वाइन परोस सकेंगे, वह भी बिना किसी फुल बार लाइसेंस लिए. इससे रेस्तरां मालिकों को काफी फायदा होगा. क्योंकि जहां पहले शराब परोसने के लिए 10-15 लाख रुपये खर्च करने पड़ते थे. वह काम अब महज 4 लाख रुपए में हो जाएगा.

कब लागू होगी नई आबकारी नीति

रेस्तरां और कैफे मालिक 4 लाख रुपये में बीयर और वाइन परोसने का लाइसेंस ले सकेंगे. इससे मालिकों को आर्थिक रूप से काफी फायदा होगा. नई आबकारी नीति एक मार्च 2025 से लागू होगी. इसके नियमों को भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इसलिए नोएडा और गाजियाबाद के रेस्तरां के मालिक बेहद खुशी से नई आबकारी नीति का स्वागत कर रहे हैं. इस कदम को नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वरुण खेरा ने भी अच्छा बताया.

अब बीयर और वाइन की इजाजत

अध्यक्ष वरुण खेरा ने कहा कि फुल बार लाइसेंस लागत ज्यादा होने की वजह से कई बार मालिक लाइसेंस लेने से कतराते थे, लेकिन अब बीयर और वाइन की इजाजत के बाद रेस्तरां के कारोबार में बढ़ोतरी होगी. नोएडा के सेक्टर 104 और 132 में अल्मा बेकरी एंड कैफे के मालिक ने कहा कि हमें पहले प्राइवेट पार्टियों के लिए बहुत महंगा लाइसेंस लेना पड़ता था, लेकिन अब हम रोज अपने ग्राहकों को बीयर और वाइन परोस सकेंगे. इसी तरह कई रेस्तरां के मालिक नई आबकारी नीति का स्वागत किया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सज-धज कर मैरिज हॉल में एंट्री मारने ही वाली थी दुल्हन, तभी हो गई किडनैप… देखता रह गया दूल्हा     |     22 साल में तीन बच्चियों से रेप, मौत की सजा भी मिली, लेकिन हर बार हो गया रिहा… कहानी हैवान रमेश सिंह की     |     12 साल पहले जहां से गिरफ्तारी हुई थी, इंदौर के उसी आश्रम लौटा आसाराम     |     इंदौर में प्रारंभिक मूल्यांकन में 4000 लोकेशन पर गाइडलाइन में बढ़ोतरी के संकेत     |     DAVV में नॉन सीयूईटी में छह बीए-बीएससी-एमई-एमटेक और एमफार्मा कोर्स होंगे शामिल     |     ‘तुम बैंकाक के गैंगस्टरों से जुड़ी हो’, महिला को 20 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर ठगे तीन लाख रुपये     |     मैहर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बस से टकराई, प्रयागराज जा रहे भोपाल के 4 श्रद्धालुओं की मौत     |     इंदौर में अब सिटी बस स्टाप पर मिलेगा वाई-फाई व मोबाइल-लैपटाप चार्जर     |     MP में परीक्षा बनी मजाक, छात्र बोले- ‘एक से डेढ़ हजार रुपये दिए हैं, तो नकल करेंगे ही…’     |     450 स्थानों पर खंगाले कैमरे, तब पता चला गहने चुराने वाले फ्लाइट से दिल्ली भागे हैं     |