अयोध्या में भगदड़ करवाने की कोशिश? राम मंदिर परिसर में गिरा ड्रोन, अलर्ट पर पुलिस

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, यहां राम मंदिर परिवार में भारी भीड़ के बीच अचानक से एक ड्रोन आ गिरा. घटना सोमवार शाम की है. यहां महाकुंभ से राम मंदिर के दर्शन करने पहुंची भीड़ जब कतार लगाकर खड़ी थी, तभी अचानक से एक ड्रोन उनके बीच आ गिरा. इससे वहां हड़कंप मच गया.

मंदिर परिसर में मौजूद पुलिस ने तुरंत ड्रोन को कब्जे में लिया. माना जा रहा है कि लोगों के बीच भगदड़ मचाने के मकसद से किसी ने यह सब किया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये हरकत किसने और क्यों की?

पुलिस ने बताया- सोमवार शाम सात बजे श्रद्धालु मंदिर परिसर में कतार लगाकर खड़े थे. उस वक्त बहुत ज्यादा भीड़ थी. क्योंकि महाकुंभ के चलते कई श्रद्धालु अयोध्या और काशी भी पहुंच रहे हैं. तभी किसी ने ड्रोन भीड़ के ऊपर गिरा दिया. ये भगदड़ मचाने की कोशिश भी हो सकती है, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस मामले की जांच बारीकी से कर रही है. जिस किसी ने भी यह हरकत की है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सुबह से ही भक्तों की लगी भीड़

अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे शहर की पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी अत्यधिक दबाव पड़ा. बढ़ती भीड़ को देखते हुए हजारों वाहन शहर से 25 किलोमीटर दूर रोक दिए गए. इससे यात्री निराश और परेशान हो गए. भारी भीड़ के कारण राम मंदिर, जन्मभूमि पथ और हनुमान गढ़ी समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली सड़कें खचाखच भर गई थीं. अपर्याप्त पुलिस तैनाती और भीड़भाड़ के कारण तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, कुछ निराश यात्रियों ने तो बैरिकेड्स भी तोड़ दिए.

सड़कों पर घूमना हुआ मुश्किल

राम मंदिर के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए सड़कों को चौड़ा करने और बुनियादी ढांचे में सुधार के सरकारी प्रयासों के बावजूद, अयोध्या की संकरी गलियां अभी भी भारी भीड़भाड़ वाली बनी हुई हैं. तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के कारण शहर में घूमना लगभग असंभव हो गया है. श्रद्धालु हर मार्ग को अवरुद्ध कर दे रहे हैं, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |