पुलिस भर्ती के लिए आई प्रेग्नेंट महिला, दौड़ते-दौड़ते रुकी… बोली- सर, पांच महीने बाद दीजिए मौका

उत्तर प्रदेश के कानपुर से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां पुलिस भर्ती के दौरान एक प्रेग्नेंट महिला पहुंची. जैसे ही दौड़ का कंपीटिशन शुरू हुआ, महिला भी दौड़ने लगी. लेकिन बीच में ही रुक गई. फिर उसने पुलिस अधिकारियों से आवेदन किया कि वो अभी चार महीने की प्रेग्नेंट है. दौड़ नहीं पा रही. इसलिए उसे पांच महीने बाद दोबारा मौका दिया जाए. महिला को इस बात के लिए स्वीकृति भी मिल गई है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस भर्ती के लिए 37वीं वाहिनी पीएसी मैदान में दौड़ चल रही है. प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होकर 27 तक चलनी है. ऐसे में कुछ महिला और पुरुष अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने दी गई तिथि के बजाय कुछ और समय मांगा है. इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों के आवेदन रोचक हैं. एक महिला अभ्यर्थी जहां चार माह की गर्भवती है. वहीं दूसरी को कुछ ही समय पूर्व ऑपरेशन से बच्चा हुआ है.

सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए इनके नाम नहीं दिए जा रहे हैं. इन दोनों ने ही भविष्य में दौड़ कराने के लिए वक्त मांगा है. इसके साथ ही 21 युवक भी हैं जिन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर 27 फरवरी को दौड़ में शामिल होने की अनुमति मांगी है. इन्हें स्वीकृति दे दी गई है.

पुलिस भर्ती परीक्षा के आवेदन काफी समय पहले हुए थे. जब भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई तो उसमें ज्यादातर महिला अभ्यर्थियों का विवाह हो गया जबकि कुछ गर्भवती थीं. इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों ने लिखित और दस्तावेज परीक्षण में हिस्सा लिया लेकिन जब बात दौड़ने की आयी तो दोनों के साथ समस्या थी. एक महिला अभ्यर्थी जो चार माह की गर्भवती थी. वो दौड़ के लिए पहुंची लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते दौड़ न पाई. ऐसे में उसने आवेदन किया कि वो बाद में दौड़ में भाग लेगी. उसकी बात को मान लिया गया.

जबकि दूसरी महिला का प्रार्थना पत्र आया कि उसका हाल ही में आपरेशन से बच्चा हुआ है. डाक्टर ने भी दौड़ने से मना किया है लेकिन वह नौकरी का अवसर छोड़ना नहीं चाहती है. दोनों महिलाएं आगे चलकर दौड़ में भाग ले सकेंगी.

किसी के पैर में मोच तो कोई बीमार

वहीं, युवकों के लिए भर्ती परीक्षा में दौड़ की शुरूआत 14 फरवरी से हुई है. इसमें अभी तक 21 युवकों के आवेदन आए हैं जिसमें इन लोगों ने अंतिम दिन 27 फरवरी को दौड़ में हिस्सा लेने की अनुमति भर्ती परीक्षा कमेटी से मांगी है. एडीसीपी ने बताया कि सभी युवाओं ने मेडिकल ग्राउंड पर परीक्षा की तिथि बढ़ाने की अनुमति मांगी थी जिसे स्वीकृति दे दी गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गंगोत्री, हरिद्वार या बनारस नहीं… यहां होती है गंगा सबसे ज्यादा गहरी, डूब गए तो नहीं मिलेगी लाश     |     कश्मीर के मंदिरों की तरफ कूच करेंगे उत्तराखंड के नागा साधु, क्यों लिया गया फैसला?     |     ‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज     |     दूल्हे से दो महीने तक दूर रही दुल्हन, ससुराल आई तो सुहागरात पर प्यार से बोली- आप सो जाओ… फिर कर गई ये कांड     |     ‘विजय शाह मुर्दाबाद’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले मंत्री के घर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर कालिख पोती     |     सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |