खाना खिलाया, पैर भी दबाए; जब BJP विधायक ने की बुजुर्ग महिला की मदद

प्रयागराज से महाकुंभ मेला आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और सामजिक संगठनों ने जगह-जगह कैंप लगाए हैं. यहां श्रद्धालुओं के लिए खान-पान और उनकी सेवा की जा रही है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भी जगह-जगह कैंप लगाए हैं. जिले के राबर्ट्सगंज में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाया है. यहां बीजेपी विधायक श्रद्धालुओं की सेवा करते दिख रहे हैं. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु के पैर दबाते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो में भाजपा विधायक श्रद्धालुओं की गाड़ी रोककर उसमें से बुजुर्ग महिला को उतार रहे हैं. वह उन्हेंसेवा शिविर कैंप में लाते दिख रहे हैं. उसके बाद वह महिला को खिचड़ी देकर पैर दबा रहे हैं. महिला अपने परिवार के संग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर गंतव्य को लौट रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.

बीजेपी कार्यकर्ता जुटे श्रद्धालुओ की सेवा में

सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज के हिन्दुवारी तिराहे पर बीजेपी विधायक भूपेश चौबे द्वारा सेवा भाव शिविर लगाया गया है. यहां प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बिस्किट, चाय-पानी और खिचड़ी दी जा रही है. शिविर में बीजेपी कार्यकर्ता श्रद्धालुओ की सेवा में जुटे हुए हैं. तीन दिन पहले विधायक भूपेश चौबे शिविर में पहुंचे और श्रद्धालुओं की सेवा में जुट गए. इतने में श्रद्धालुओं की एक कार वहां रुकी. वह महाकुंभ से संगम स्नान कर वापस अपने घर लौट रहे थे. कार में बुजुर्ग महिला भी थी.

हाथ-पैर दबाए, पूछा हाल

विधायक भूपेश चौबे ने जब बुजुर्ग महिला को देखा अतो वह तुरंत कार के पास पहुंचे. उन्होंने महिला को सहारा देकर कार से उतारा और उन्हें शिविर में ले आए. विधायक ने महिला को कुर्सी पर बैठाया और उनके हाथ पैर भी दबाया. महिला को खिचड़ी खिलाई. इस दौरान विधायक ने बुजुर्ग महिला से हालचाल पूछा. पावन कुंभ स्नान का जिक्र किया. महिला ने बताया कि वह परिवार संग स्नान कर लौट रही है. विधायक की सेवाभाव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भूपेश चौबे राबर्ट्सगंज सीट से विधायक हैं. शिविर की व्यवस्था को घोरावल विधायक अनिल मौर्या भी देख रहे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गंगोत्री, हरिद्वार या बनारस नहीं… यहां होती है गंगा सबसे ज्यादा गहरी, डूब गए तो नहीं मिलेगी लाश     |     कश्मीर के मंदिरों की तरफ कूच करेंगे उत्तराखंड के नागा साधु, क्यों लिया गया फैसला?     |     ‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज     |     दूल्हे से दो महीने तक दूर रही दुल्हन, ससुराल आई तो सुहागरात पर प्यार से बोली- आप सो जाओ… फिर कर गई ये कांड     |     ‘विजय शाह मुर्दाबाद’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले मंत्री के घर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर कालिख पोती     |     सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |