पत्नी ने डिमांड नहीं की पूरी तो पति ने घर से निकाला, फिर प्रेमी ने दिया सहारा… अब क्यों बरपा है हंगामा?

राजस्थान के झुंझुनूं में एक पति ने शादी के बाद विदेश जाने का मन बनाया. आरोप है कि इसके लिए वो पत्नी से 10 लाख रुपये की डिमांड करने लगा. पत्नी पैसा नहीं लाई तो उससे मारपीट की और घर से निकाल दिया. फिर वो मायके चली गई. यहां उसकी बातचीत पुराने दोस्त से होने लगी. दोनों में अफेयर चला और लिव-इन-रिलेशन में रहने लगे. लेकिन ऊधर महिला के पति ने अब बवाल खड़ा कर दिया है.

जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के डूंडलोद की पायल भार्गव (28) की महज दो महीने पहले हरियाणा में शादी हुई थी. पति जिम ट्रेनर है. उसकी विदेश जाने की इच्छा थी. वह इस इच्छा की पूर्ति अपनी पत्नी से जरिये पूरा करना चाहता था. पायल भार्गव का आरोप है कि इसके लिए उससे शादी के बाद से ही दहेज की मांग की जाने लगी. 10 लाख रुपये के लिए उससे मारपीट की जाने लगी.

सुरेंद्र से किया दुख साझा

पति के साथ ही सास और नानी सास भी मिल गई. सास मारपीट करने लगी तो दुखी होकर पीहर आ गई. पीहर आते ही उसे छह साले छोटे अपने पुराने चूरू निवासी परिचित सुरेन्द्र मेघवाल की याद आई. सुरेन्द्र इलेक्ट्रिशियन है. वह राजियासर मीठा का रहने वाला है. पायल की उससे बातें करने लगी. स्पैन चैट पर घंटों दोनों चैट करते बिताने लग गए. पायल ने सुरेन्द्र से दुख साझा किया तो वह भी भावुक हो गया.

लिव-इन में रहने लगे दोनों

8वीं तक पढ़ी लिखी पायल ने तत्काल पति से छुटकारा पाने का फैसला कर लिया और प्रेमी सुरेन्द्र को अपने दिल की बात बता दी. सुरेन्द्र भी उसके ऑफर को ठुकरा नहीं सका और हामी भर दी. बस फिर क्या था, पायल पीहर से निकली और सुरेन्द्र का हाथ थाम लिया. दोनों लिव इन रिलेशन में आ गए. लेकिन जिम ट्रेनर पति और ससुराल वालों का थोड़ा खौफ हुआ तो दोनों अब पुलिस के पास पहुंचे और सुरक्षा की मांग की है. पायल का कहना है कि ससुराल वालों ने अब उस पर चोरी का झूठा इल्जाम लगा दिया है. उसे और उसके पार्टनर को सुरक्षा चाहिए.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |