‘पति जबरन बनाता है संबंध, रूम में लगवाया कैमरा… दूसरी महिलाओं के साथ का भी भेजता है Video’, पत्नी की आपबीती
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. इसके साथ ही जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उसके बेडरूम में छुपा कर एक कैमरा भी लगा रखा है. पत्नी का आरोप है कि उसका पति दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाता है और उसका वीडियो शूट करके उसे भेजता है. पुलिस ने पूरे मामले में पति और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
9 साल पहले कानपुर के पॉश इलाके स्वरूप नगर निवासी महिला की शादी रावतपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर से हुई थी. यह शादी कानपुर में न होकर नैनीताल के एक मंदिर में हुई थी. महिला के मुताबिक उसके ससुरालवालों ने कहा था कि कानपुर में पैसा बहुत खर्च होगा. इसलिए थोड़े पैसे दीजिए, जिससे नैनीताल में कम खर्चे में शादी कर लेंगे. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति और देवर पैसे की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करते थे.
बेडरूम में खुफिया कैमरा लगाया
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति शराब पीकर घर आता था और उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था. शादी बचाने और लोक लाज के कारण वो सब कुछ चुपचाप सहती रही. महिला के अनुसार कुछ समय पहले उसको पता चला कि उसके बेडरूम में खुफिया कैमरा लगाया गया है. इसका विरोध करने पर पति ने फिर से उसके साथ मारपीट की. यहां तक कि अपने स्त्री धन से जो लोन उसने लिया था. वो भी जबरदस्ती उसके पति ने ले लिया.
देवर और पति के खिलाफ केस
महिला का आरोप है कि उसके पति के कई महिलाओं के साथ संबंध हैं, जिसको उसका पति खुलेआम स्वीकार करता है. यहां तक कि वो महिलाओं के संबंध बनाते हुए वीडियो शूट करता था और उसके पास भेजता था. महिला का आरोप यह भी है कि उसके पति की एक शादी पहले हो चुकी थी और यह बात छिपाकर पति ने उसके साथ शादी की थी. पहली शादी की बात उसको बाद में पता चली. महिला की तहरीर पर स्वरूप नगर थाने में पति और देवर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.