20 बीघा जमीन के लिए ‘खूनी खेल’, पूर्व डिप्टी CMO के बेटे ने बहन और भांजी को मारी गोली, मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा में पूर्व डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) के बेटे ने बहन और भांजी की प्रॉपर्टी विवाद में हत्या कर दी. रिटायर्ड डिप्टी सीएमओ लव कुश चौहान ने बताया कि सभी लोग घर के अंदर थे. इसी दौरान बेटा हर्षवर्धन घर में घुस आया और बेटी और नातिन के ऊपर उसने गोली चला दी. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों के गोली लग चुकी थी. घटना के बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बेटी और नातिन को मृत घोषित कर दिया.

टायर्ड डिप्टी सीएमओ लव कुश चौहान ने बताया कि मैने अपनी 75 बीघा जमीन में से 20 बीघा जमीन और यह मकान अपनी बेटी के नाम कर दिया था. पत्नी के देहांत के बाद से ही मेरी बेटी मेरी सेवा करती थी. इस वजह से मैंने बेटी के नाम जमीन और मकान कर दिया था. यह बात मेरे बेटे को नागवार गुजर रही थी. इसलिए वह आए दिन घर में विवाद करता रहता था. मृतका की शादी साल 2019 में लखनऊ के रहने वाले राहुल मिश्रा से हुई थी.

गोली मारकर की हत्या

राहुत अपनी पत्नी और बच्ची के साथ ससुराल में ही रह रहा था. राहुल ने बताया कि हर्षवर्धन ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर घर में घुसकर मेरी पत्नी , बेटी और मुझपर गोली चला दी थी, जिसमें दो गोली मेरी पत्नी, एक गोली मेरी बच्ची और एक मेरे हाथ में लग गई. मेरी बेटी और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है. इससे पहले भी हर्षवर्धन ने हम पर हमला किया था, जिसमें उसके खिलाफ क्रिमिनल मुकदमा दर्ज कराया था.

प्रॉपर्टी विवाद में मारी गोली

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व सीएमओ जो कि श्रावस्ती जिले से रिटायर्ड हैं. उन्होंने अपनी 20 बीघा भूमि और यह मकान बेटी के नाम कर दिया था. जोकि उनके बेटे हर्षवर्धन को अच्छा नहीं लगा. इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी बहन और भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपी पुलिस की हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

यह हत्याकांड प्रॉपर्टी के विवाद में हुआ है. आरोपी के दो पुत्र हैं जो कि फरार हैं. जांच में ऐसा सामने आया है कि दोनों बेटों ने अपने पिता का हत्याकांड में सहयोग किया है. जिनकी तलाश की जा रही है, जल्दी उनकी गिरफ्तारी करके इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |