दिल्ली में भाजपा की जीत पर जिला कार्यालय में मनाया विजय उत्सव, जिलाध्यक्ष डॉ पांडे ने कहा, दिल्ली वालों ने विकास और विश्वास को चुना
शाजापुर। देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत पर शनिवार को जिला कार्यालय पर विजय उत्सव मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की एवं मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
कार्यकर्ताओं के साथ विजय उत्सव मनाने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रवि पांडे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि देश के 16 से अधिक राज्यों में भाजपा की सरकार है और अब दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा ने दिल्ली की जनता का दिल जीत लिया है। दिल्ली के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर विश्वास जताकर प्रचंड बहुमत से पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाया है। उन्होंने यह साबित किया है कि वे अब आम आदमी पार्टी व उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल के झूठ-फरेब में आने वाले नहीं है। भाजपा की इस जीत का श्रेय मतदाताओं के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं व शीर्ष नेतृत्व को जाता है। इस अवसर पर शाजापुर विधायक अरुण भीमावद, जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, नपा उपाध्यक्ष संतोष जोशी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल राजपूत, प्रदीप चंद्रवंशी, जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, जिला कार्यालय मंत्री विपुल कसेरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्याम टेलर, जिला कोषाध्यक्ष किरण ठाकुर, दीपक वर्मा, सोनू सोलंकी, मंडल अध्यक्ष आशीष नागर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन राठौर, वरिष्ठ नेता बाबूलाल कलमोदिया, मनोहर विश्वकर्मा, रमेश पाटीदार, गोविंद नायक, पार्षद प्रेम यादव, अजय चंदेल, सतीश राठौर, पीरूलाल चौहान, चिनैश जैन, सुनील पेंटर, दुष्यंत सोनी, लाला शर्मा, दिनेश सौराष्ट्रीय, बालकृष्ण यादव, मोनू गवली, विष्णु गवली, विशाल सोनी, वीरेंद्र पाटीदार, सचिन भावसार, आशीष गुप्ता, पवन केरवाल, श्याम शर्मा, संदीप राठौर, उमंग शर्मा, अंकित तंवर, सागर राय, अमित सांकलिया, मुकेश सौराष्ट्रीय, उमाकांत धारिया, सुनील रंगलाल, मुकेश नायक, भगवानदास बैरागी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।