सरकारी अफसरों को करती टारगेट, फिर ऐसे ऐंठती थी लाखों रुपये; लखनऊ में महिला वकील पर FIR

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला वकील पर अधिकारियों को झूठे केस में फंसा कर पैसे ऐंठने के मामले में FIR दर्ज हुई है. आरोपी महिला शादी का फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर लोगों से पैसा ऐंठा करती थी, जो उसकी बात नहीं मानते थे. वह उन पर मुकदमा दर्ज करवा देती थी. मामले के सामने आने के बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की है.

सहारनपुर की रहने वाली महिला वकील शालिनी के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज हुई है. शालिनी सरकारी अधिकारियों पर झूठा केस लगाकर उनसे मोटी रकम ऐंठा करती थी. वाराणसी के सहायक अभियोजन अधिकारी दीपक कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी. दीपक ने शिकायत में कहा था कि शालिनी ने अपनी और मेरी शादी का एक फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया था. दीपक की शिकायत पर काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में सुनवाई हुई.

बार काउंसिल ने रद्द किया रजिस्ट्रेशन

जांच में शादी का सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया. आरोप सही पाए जाने के बाद काउंसिल ने महिला वकील का रजिस्ट्रेशन रद्द करते हुए उस पर 50 हजार का जुर्माना लगाया था. दीपक ने बताया कि 20 दिसंबर 2024 को उन्हें पता चला कि शालिनी की शादी रजिस्टर्ड ही नहीं है. उन्होंने बताया कि शालिनी ने पैसा ऐंठने की नियत से यह फर्जी दस्तावेज बनाए थे, जिसके आधार पर लाखों की डिमांड की गई थी.

महिला वकील ने की 10 लाख की मांग

बार काउंसिल की जांच के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. दीपक ने बताया कि शालिनी ने उनके खिलाफ प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. महिला ने एक अन्य वकील के माध्यम से दीपक से 10 लाख रुपये की मांग की थी. जिस दौरान दीपक से लाखों रुपये की मांग की गई थी. उस समय दीपक की पत्नी प्रेग्नेंट थी. दीपक ने समाज में बदनामी के डर से 10 लाखों रुपये महिला वकील को दे दिए थे.

दर्ज कराया रेप का मामला

हालांकि, इसके बाद दोबारा उनके पास फोन आया और इस बार 35 लाख रुपये की मांग की गई. जब उन्होंने पैसे देने के लिए मना किया तो महिला ने रेप के मामले में दीपक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करवा दिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |