ये कैसी ममता! बेटे ने खाया लड्डू तो सौतेली मां ने गर्म तवे पर बिना कपड़ों के बैठाया, जल गया मासूम… 5 दिन तक सहा दर्द

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक सौतेली मां ने अपने एक चार साल के मासूम बेटे को गरम तवे पर बैठा दिया. गरम तवे पर बैठने की वजह से बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. मां ने मासूम के साथ ये हरकत 30 जनवरी की थी, जिसकी जानकारी उसके पिता को 5 फरवरी को लगी. मासूम के पिता राजेश ने अपनी दूसरी पत्नी और बेटी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले राजेश का दो साल पहले किसी विवाद के चलते पहली पत्नी से तलाक हो गया था, लेकिन उसका चार साल का बेटा गीतांशु उसी के साथ किराए पर रहता है. पत्नी से तलाक के कुछ दिन बाद राजेश ने एक तलाकशुदा महिला से दूसरी शादी कर ली थी. महिला की 7 साल की बेटी है.

सौतेली मां बच्चे के साथ करती थी मारपीट

शादी के बाद दोनों डीएलएफ कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर परिवार चला रहे थे, लेकिन जब राजेश नौकरी पर चला जाता तो उसके पीछे उसकी दूसरी पत्नी उसके 4 साल के बेटे गीतांशु के साथ मारपीट करती थी. वह गीतांशु से कहती थी अगर तुमने किसी को मारपीट करने की बात बताई तो तुम्हारे पिता को पुलिस पकड़ कर ले जाएगी. इसलिए गीतांशु पिता से या किसी और से सौतेली मां के बारे में कुछ नहीं बताता था.

बिना कपड़ों के तपते तवे पर बैठाया

एक दिन सौतेली मां ने गीतांशु को तपते तवे पर बैठा दिया, जिससे मासूम बुरी तरह से जल गया. अब पिता ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया. राजेश ने लिखा है कि उसके 4 साल के मासूम बच्चे गीतांशु को उसकी दूसरी पत्नी ने बिना कपड़ों के तपते तवे पर बैठाकर जला दिया. बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है. उसका पहली पत्नी से तलाक हो गया था. इसके बाद उसने दूसरी शादी की थी. राजेश एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह रोजाना काम पर जाता है. उसकी गैर मौजूदगी में उसके बेटे गीतांशु के साथ उसकी सौतेली मां और उसकी बेटी मारपीट करती हैं.

5 दिन तक दर्द सहता रहा मासूम

राजेश ने आगे लिखा, “30 जनवरी को जब दोनों मां बेटी पास में ही रहने वाली उसकी सास के पास गई हुई थी, तो गीतांशु ने घर में रखा एक लड्डू चुपचाप उठाकर खा लिया. वापस आने पर जब लड्डू नहीं मिला तो सौतेली मां ने चूल्हे पर तवा गर्म किया और उसके ऊपर गीतांशु को बैठा दिया, जिससे उसके हिप्स बुरी तरह झुलस गए और गंभीर रूप से घायल हो गया. सौतेली मां ने गीतांशु को इतना डराया था कि उसने किसी को भी ये बात नहीं बताई और 5 दिन तक दर्द सहा.

पिता ने देखा तो कराया केस दर्ज

इसके बाद गीतांशुी डरा सहमा रहने लगा. 5 फरवरी को जब राजेश ने गीतांशु के कपड़े बदले तो, उसे बुरी तरह से घायल पाया. इसके बाद उसने अपने पिता से अपने साथ सौतेली मां की गई सारी हैवानियत के बारे में बताया. फिर राजेश बच्चे को अस्पताल ले गया है, जहां अब मासूम बच्चे इलाज चल रहा है. राजेश ने अपनी दूसरी पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है, जिस पर एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि मां बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |