27 साल में 38 लाख का वेतन, फिर कैसे बना ली 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति…. प्राइमरी स्कूल टीचर के घर EOW का छापा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के भौंती में बुधवार को प्राइमरी टीचर सुरेश सिंह भदौरिया के घर पर इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि वह पूर्व विधायक और मंत्री केपी सिंह करीबी है. यही कारण है कि पूर्व में टीचर पर जमीन कब्जाने को लेकर भी काफी विवाद सामने आए हैं. ईओडब्ल्यू की रेड में टीचर के पास से 8 करोड़ से अधिक चल और अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है.

जमीन पर कब्जा करने के मामले में सालों की कानूनी लड़ाई के बाद जब टीचर सुरेश कोर्ट में मामला हार गए तब जमीन का सीमांकन हो सका और उक्त सीमांकन के दौरान सरकारी जमीन पर कब्जा सामने भी आया है. कुछ लोगों ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर यहां तक बताया कि उक्त टीचर का वर्तमान में भी कुछ लोगों से जमीन कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें से कुछ मामले कोर्ट में भी विचाराधीन हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर पूर्व में थाने की जमीन पर भी कब्जा कर चुका है.

ईओडब्ल्यू की छापेमारी

टीम ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है. भौंती निवासी शिवम गुप्ता ने वर्ग तीन के शासकीय शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई थी. टीम ने पहले तो अपने स्तर पर होमवर्क किया, जिसमें पता चला कि शासकीय शिक्षक होने के साथ ही सुरेश सिंह अन्य व्यवसाय से भी जुड़े रहे हैं. कुछ समय पहले तक वह एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन भी कर चुके हैं, साथ ही जमीनों के धंधे से भी जुड़े रहे हैं.

15 से अधिक आपराधिक मामले

आरोपों को लेकर जब टीचर सुरेश सिंह भदौरिया को फोन लगाए गए तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किए. शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि शिक्षक सहित उनके बेटे शैलेंद्र, अर्जुन और पत्नी प्रभा के नाम सौ बीघा से अधिक जमीन दर्ज है. जिसकी वैल्यू शिक्षक की आमदनी से अधिक है. शिक्षक पर 15 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें हरिजन एक्ट तक के मामले दर्ज है.

65 हजार की सैलरी पाने वाले टीचर सुरेश ने साल 1998 में नौकरी ज्वाइन की थी, तब उन्होंने खुद पर विचाराधीन आपराधिक प्रकरणों की जानकारी छिपाई थी. टीचर ने अपने 27 साल के करियर में करीब 38 लाख 4 हजार रुपये प्राप्त किए, लेकिन जांच में उनकी चल और अचल संपत्ति करोड़ों में मिली है.

8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

बेटी की शादी में टीचर ने 50 लाख रुपये खर्च किए थे. एक शिक्षक अपनी वेतन में इतना पैसा कैसे खर्च कर सकता है. आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार सुबह 6 बजे शिवपुरी जिले के भौंती में सरकारी शिक्षक के निवास पर छापा मारा. टीम को देखते ही शिक्षक के होश उड़ गए. टीम ने यहां पहुंचने के बाद बैंक खातों, वित्तीय लेनदेन के साथ ही घर में मिले जमीन संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है. ईओडब्ल्यू की छापेमारी में सामने आया है कि टीचर के पास 8 करोड़ 36 लाख की संपत्ति है, जिसमें जमीन, सोना, चांदी, दुकानें, धर, ट्रक, ट्रैक्टर आदि शामिल हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |     सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |