शादीशुदा भाभी को भा गया जवान पड़ोसी, लिव-इन रिलेशन में भी रही… फिर मिली ऐसी ‘सजा’, ताउम्र रखेगी याद

मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक शादीशुदा महिला का पड़ोस में रहने वाले युवक संग अफेयर चल पड़ा. नौबत यहां तक आ पहुंची कि दोनों शहर छोड़कर दूसरे राज्य चले गए. वहां तमिलनाडु के कोयंबटूर में दोनों लिव-इन-रिलेशन में भी रहे. लेकिन युवक का मोह शादीशुदा प्रेमिका से भंग हो गया. वो उसे बिना बताए गांव लौट आया. महिला को जब इसकी भनक लगी तो वो उसे घर आ पहुंची. लेकिन यहां प्रेमी के घर वालों ने महिला की पिटाई कर दी.

महिला का बेटे ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से महिला को प्रेमी के घर वालों के चंगुल से आजाद करवाया. शादीशुदा प्रेमिका की पिटाई प्रेमी के घर के चार लोगों ने की थी, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. इनमें से एक महिला के प्रेमी की पत्नी भी थी. उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. यह पूरी कहानी वीरपूर थानाक्षेत्र की है.

वीरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित महिला मुरैना की मैदा फैक्ट्री के पास की निवासी है. 28 वर्षीय यह महिला अपने पति से संबंध बिगड़ जाने के बाद नितनवांस गांव निवासी रामराज केवट के संपर्क में आई थी. रामराज महिला को अपने साथ कोयंबटूर शहर लेकर गया और उसके साथ लंबे समय तक लिव-इन-रिलेशन शिप में रहा. जब उसका मन भर गया तो वह उसका मोबाइल फोन लेकर चुपचाप उसे वहीं छोड़कर अपने गांव भाग आया और जब महिला उसकी तलाश में वहां पहुंची तो वह उसके घर वालों ने उसे बंधक बनाकर पीट दिया.

चार लोगों के खिलाफ FIR

पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ यौन शोषण का केस तो दर्ज नहीं किया लेकिन, उसके परिवार की 3 महिलाओं सहित 4 पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया- महिला को आरोपी के परिवार की महिलाओं ने मारा पीटा है और उसे जान से मारने की धमकी दी है. पिटाई का एक वीडियो भी मिला है.

बेटे ने पुलिस बुलाई

वीरपुर थाना प्रभारी ने बताया- प्रेमी रामराज की पत्नी और उसके परिवार की अन्य महिला-पुरुषों ने पीड़ित महिला को बंधक बना लिया. जमकर मारपीट करके उसकी हत्या की प्लानिंग भी शुरू कर दी थी. गनीमत ये रही कि महिला के बेटे ने देरी किए बिना डायल 100 पर फोन करके पुलिस को मौके पर बुला लिया. पुलिस ने महिला को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर 4 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. महिला का आरोप है कि आरोपी उसे मारकर लाश को चंबल नदी में फेंकने की प्लानिंग कर रहे थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |     सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |