इंदौर: ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की पिटाई… गाड़ी में बैठाकर माफी मंगवाई, वीडियो भी बनाया, आखिर क्यों?

मध्य प्रदेश के अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह पुलिस तक को नहीं बख्श रहे. ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को किडनैप कर उनकी बेरहमी से पिटाई कर डाली. पिटाई की एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चार युवक SI की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. सब इंस्पेक्टर ने कार में शराब पी रहे आरोपियों को रोका था. इस बात से आग बबूला हुए आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी.

इंदौर के बाणगंगा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का की 4 युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. आरोपी युवक गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर ने उन्हें शराब पीने से रोका. आरोपियों को यह बात इतनी नागावार गुजरी की उन्होंने सब इंस्पेक्टर को थार गाड़ी जबरन बैठा लिया और एक अनजान जगह ले गए. यहां पहुंचकर उन्होंने पहले सब इंस्पेक्टर के साथ जमकर मारपीट की और बाद में वीडियो बनाकर माफी मंगवाई.

जेल प्रहरी गिरफ्तार

घटना के बाद एसआई तेरेश्वर इक्का ने थाने शिकायत में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसक बाद पहले पुलिसकर्मी का मेडिकल कराया गया और बाद में थार गाडी के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक जोबट जेल में तैनात जेल प्रहरी भी शामिल है. दो आरोपी अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है.

वसूली का लगाया आरोप

एसआई तेरेश्वर इक्का ने बताया कि उन्होंने पिटाई के दौरान वायरलेस से मदद मांगी थी, लेकिन उनकी किसी ने कोई मदद नहीं की थी. आरोपी एसआई को जीप में बैठाकर मेट्रो में काम करने वाले मजदूरों के बीच ले गए थे. यहां उन्होंने एसआई पर वसूली का आरोप लगते हुए मजदूरों के सामने माफी मंगवाई थी. पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पुलिकर्मी से उसका नाम पूछते और उसकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मोदी सरकार नहीं देती प्रदेश सरकार का साथ, सुर्खियां बटोरने के लिए बजट में केवल घोषणाएं होती है- कांग्रेस     |     GIS- भोपाल में ओडीओपी-एक्सपो से मिलेगी लोकल उत्पादों को वैश्विक पहचान : मुख्यमंत्री मोहन यादव     |     महू बवाल पर DIG बोले- मस्जिद पर सुतली बम फेंकने के कोई सबूत नहीं मिले, हुड़दंगियों पर होगी रासुका की कार्रवाई     |     मां का हाथ छुड़ाकर सड़क पर भागा 3 साल का मासूम, पलक झपकते मौत     |     पन्ना में दिल दहला देने वाली घटना, बांध में नहाते समय करंट लगने से 12 साल के मासूम की मौत     |     रील बनाने के लिए युवक ने किया कुछ ऐसा…पुलिस ने मामला दर्ज कर निकाला जुलूस     |     सीएसपी को ब्लैकमेल कर रहे हैं कप्तान, तहसीलदार पति की DGP से गुहार; कटनी से लेकर भोपाल तक हड़कंप     |     देवास: भारत की जीत पर कर रहे थे हुड़दंग, पुलिस ने एक-एक को पकड़कर किया गंजा, निकाली परेड     |     मध्य प्रदेश: विधानसभा में ‘सांप’ लेकर क्यों पहुंचे कांग्रेस विधायक? BJP बोली- ये आपस में एक-दूसरे को डस रहे     |     जबलपुर: हवा भरने के दौरान ट्रक के टायर में ब्लास्ट, युवक की दर्दनाक मौत     |