मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के निर्देशन मे एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्रीमान एसडीओपी महोदय शाजापुर के नेतृत्व मे चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने व अपराधियो पर कार्यवाही करने के संबंध में थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
चोरी की घटनाओ पर रोक लगाने के इसी प्रयास में थाना मोहन बडोदिया के अपराध क्रमंाक 35/2025 में आरोपी को गिरफतार कर सफलता हासिल की है।
घटना का संक्षिप्त:- विवरण फरियादी धर्मेंद्र पिता भोमसिह राजपुत उम्र 33 साल निवासी ग्राम बुरलाय हाल एनजीस सोलर प्लांट देहरीपाल ने रिपोर्ट लेख करवाई की दिनांक 04-05/02/25 की दरिम्यानी रात्री मे कोई अज्ञात चोर देहरीपाल सोलर प्लांट से स्ट्रींग केबल करीबन 200 फीट की चोरी कर ले जा रहा था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मोहन बडोदिया पर अपराध क्रमांक 32/25 धारा 303(2), बी. एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के निर्देशन मे एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान एसडीओपी महोदय शाजापुर के नेतृत्व में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी दुले सिह बंजारा पिता नाथु सिह बंजारा उम्र 35 साल निवासी देहरीपाल चक को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गया उपरोक्त सामान आरोपी के कब्जे स्ट्रींग केबल करीबन 200 फीट किमती करीबन 25000 रुपये की जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय शाजापुर पेश किया गया।
*उक्त सराहनीय कार्य में मोहन बडोदिया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमकिशोर व्यास, का. उनि. गोविन्द प्रसाद चैबे, का.सउनि लाखन सिह राजपुत, का.अ.आर. 151 हरिनारायण नागर, आर. 722 दिनेश दांगी, आर. 117 जुझार सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*