उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव जाएंगे सीएम योगी, भतीजी की शादी में होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी के शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पंचूर जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन भी करेंगे. सीएम योगी 6 फरवरी को अपने पैतृक गांव पंचूर जा सकते हैं.

सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे में अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे और अपने भतीजे की शादी के समारोह में भाग लेंगे. इसके साथ ही वह यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. इसी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए जा रहे हैं. गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में 6 फरवरी को योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

क्या है सीएम योगी का उत्तराखंड से नाता?

सीएम योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर क्षेत्र के पंचूर गांव के रहने वाले हैं. 5 जून 1972 को उनका जन्म हुआ था. उन्होंने कम उम्र में संन्यास ले लिया था, जिसके बाद उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था. संन्यास लेने के बाद सीएम योगी महंत अवेद्यनाथ के शिष्य बन गए. बाद में उन्हें नाथ संप्रदाय की पीठ गोरक्षपीठ के प्रमुख भी बनाया गया था.

सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट वन विभाग में काम किया करते थे, कोविड-19 महामारी के दौरान उनका निधन हो गया था. उनकी मां सावित्री देवी गांव में ही रहती हैं. योगी आदित्यनाथ आठ भाई-बहनों में से एक हैं, उनकी तीन बहनें और चार भाई हैं. वह अपने भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर हैं.

क्या करते हैं सीएम योगी के भाई?

सीएम योगी के बड़े भाई मानवेंद्र मोहन एक कॉलेज में सरकारी पद पर हैं. उनके बाद योगी आदित्यनाथ और उनके दो छोटे भाई शैलेन्द्र मोहन और महेंद्र मोहन हैं. शैलेन्द्र भारत-चीन सीमा पर सेना में सूबेदार के पद पर पोस्टेड हैं, जबकि महेंद्र एक स्कूल में काम करते हैं. उनकी बहन शशि पयाल पौड़ी गढ़वाल में भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पास खाने की दुकान चलाती हैं. सीएम योगी के परिवार का कोई सदस्य राजनीति में नही है.

हेलीपैड किया जा रहा तैयार

सीएम योगी पंचूर दौरे को लेकर गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए जा रहे हैं, इसके साथ ही अन्य जरूरी काम भी गांव में कराए जा रहे हैं. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए कांडी में हेलीपैड तैयार कर रहा है, जबकि यमकेश्वर रपटा स्थित हेलीपैड की मरम्मत की भी तैयारी चल रही है.

शादी के अलावा सीएम योगी का क्या है प्लान?

भतीजी की शादी में शामिल होने के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर महादेव मंदिर भी जाएंगे. इसके अलावा वह छह फरवरी को गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |