दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार और मिल्कीपुर में कौन जीतेगा उपचुनाव

दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीट पर चुनाव लड़ रहे 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे, लेकिन सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि दिल्ली में इस बार किसकी बनेगी सरकार. इसके लिए वोटिंग के बाद टीवी-9 डिजिटल पर बुधवार शाम सटीक अनुमान देख सकेंगे. दिल्ली में किसकी बन रही सरकार और किसे मिलेगी कितनी विधानसभा सीटें, मतदान खत्म होने के साथ ही टीवी-9 पर एग्जिट पोल के आंकड़े पढ़ सकेंगे और देख सकेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और शाम छह बजे तक चलेगी. यूपी के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शाम 5 बजे तक वोटिंग है. वोटिंग टाइम खत्म होने के बाद भी अगर मतदान के लिए लोग लाइन में लगे होंगे तो मतदान जारी रहेगा. ऐसे में वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम 6.30 बजे से एग्जिट पोल के नतीजे टीवी-9 पर देख सकेंगे.

दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी में मुकाबला है. आम आदमी पार्टी ने अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए पूरा दमखम लगाया है, तो बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी वापसी के लिए हर संभव कोशिश की है. इसके अलावा बसपा और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी कई सीटों पर मुकाबले को रोचक बना दिया है. इस बार के चुनाव में किसी भी एक दल की पूरे दिल्ली में लहर नहीं है, बल्कि हर सीट पर अपना अलग मुकाबला है. ऐसे में कांटे की फाइट मानी जा रही है, जिनके नतीजे तीन दिन के बाद आएंगे, लेकिन टीवी-9 के एग्जिट पोल पर आप पहले देख सकेंगे.

एग्जिट पोल से यह दिल्ली की सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी कि 8 फरवरी को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में कौन बाजी मार सकता है. इसे आप हमारी वेबसाइट टीवी-9 भारतवर्ष के अलावा हमारे यूट्यूब चैनल समेत टीवी-9 भारतवर्ष के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं.

एग्जिट पोल कोई फाइनल नतीजे नहीं होते ये सिर्फ एक अनुमान भर हैं. एग्जिट पोल वोटिंग करने वाले मतदाताओं के जरिए किया जाता है और उसके आंकड़ों का विश्लेषण कर अनुमान लगाया जाता है कि मतदाताओं का मिजाज कैसा है और किस पार्टी के वोट और सरकार बना रहे. इस तरह से यह भी बताया जाता है कि किस पार्टी को कितने फीसदी वोट और कितनी सीटें मिल रही हैं. हालांकि, दिल्ली चुनाव के फाइनल नतीजे 8 फरवरी को मतगणना के साथ आएंगे.

दिल्ली का पूरा सियासी समीकरण

दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें है, जिस पर 699 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इस बार 96 महिला कैंडिडेट चुनाव लड़ रही हैं. दिल्ली में कुल 1,56,14,000 मतदाता हैं, जिसमें 83,76,173 पुरुष और 72,36,560 महिला हैं, जबकि अन्य थर्ड जेंडर 1,267 वोटर हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बीजेपी 68 सीट पर किस्मत आजमा रही हैं. बीजेपी ने दो सीटें अपने सहयोगी दल के लिए छोड़ी थीं, जिसमें देवली सीट पर एलजेपी और बुराड़ी सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ रही है.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली की दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें मुस्तफाबाद सीट पर ताहिर हुसैन और ओखला सीट पर शिफाउर रहमान चुनाव लड़ रहे हैं. अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने 30 सीट पर अपने उम्मीदवार उतार रखे हैं, तो लेफ्ट पार्टी के उम्मीदवारों को देखें तो सीपीआई ने 6 सीट, सीपीएम दो सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. सीपीआई (माले) ने भी दिल्ली के दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

मिल्कीपुर सीट पर कौन जीतेगा?

उत्तर प्रदेश की अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर एग्जिट पोल शाम साढ़े छह बजे आएंगे. यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के चलते खाली हुई है, जिस पर सपा से अजीत प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं, तो बीजेपी से चंद्रभान पासवान उतरे हैं. 2022 में यह सीट सपा ने जीती थी, जबकि 2017 में बीजेपी ने कब्जा जमाया था. इस बार कांग्रेस और बसपा उपचुनाव में नहीं उतरी हैं, जिसके चलते मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला है. ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि मिल्कीपुर सीट पर कौन जीतेगा, जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे, लेकिन उसके अनुमान टीवी-9 के एग्जिट पोल में शाम को देख और पढ़ सकते हैं?

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बस्ती: एक पंखा और एक बल्ब का बिल आया 7 करोड़, किसान हुआ परेशान… नप गए भेजने वाले बिजली विभाग के अधिकारी     |     बु्र्के में वोटिंग से लेकर पैसे बांटने तक…दिल्ली में मतदान के बीच तीन जगहों पर बवाल     |     उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव जाएंगे सीएम योगी, भतीजी की शादी में होंगे शामिल     |     250 बच्चों का खाना अकेले हजम कर गए मैनेजर, स्कूल से छात्र गायब, टीचर बोला- कुंभ नहाने गए हैं… अधिकारी भी हैरान     |     पागल कुत्ते का आतंक… एक दिन में 30 को काटा, लोगों में दहशत का माहौल     |     सरकारी नौकरी के लालच में पत्नी ने कर दी पति की हत्या, 4 महीने बाद कब्र से निकाली लाश… अब खुलेगी पोल     |     अलीगढ़: छात्र पर गिरा स्कूल का जर्जर गेट, दबकर 8 साल के बच्चे की मौत… कौन जिम्मेदार?     |     ‘जिस शराब के खिलाफ थे…’, दिल्ली में मतदान के बीच आया केजरीवाल पर आया अन्ना हजारे का बयान     |     दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार और मिल्कीपुर में कौन जीतेगा उपचुनाव     |     अमेरिका से निकाले गए अवैध प्रवासियों की मुसीबत नहीं होगी कम, आज भारत पहुंचते ही होगा एक्शन     |