शाजापुर, 15 अगस्त 2020/आने वाले त्यौहारों डोल ग्यारस, गणेश चतुर्थी, मोहर्रम, अनंत चतुर्दशी सहित अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अम्बाराम कराड़ा, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. सोलंकी, एसडीओपी श्री ए.के. उपाध्याय, होमगार्ड कमांडेंट श्री विक्रम सिंह, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित सहित शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन से प्राप्त नवीन निर्देशों से अवगत कराते हुए बताया कि कोई भी धार्मिक कार्य या त्यौहारों का आयोजन सार्वजनिक स्थल पर नहीं किया जा सकता है और न ही सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार के धार्मिक जुलूस, रैली निकाली जा सकती है। इसी तरह सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी एवं ताजिए स्थापित नहीं किये जा सकेंगे। कलेक्टर ने सभी धार्मावलंबियों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने घरों से ही पूजा एवं उपासना करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी विद्यमान है। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर नहीं घूमें और यदि जरूरी ही हो तो मास्क लगाकर निकले। मंडियों, धार्मिक स्थलों आदि जहाँ ज्यादा भीड़ इकट्ठी होती है नहीं जाए। उन्होंने बताया कि सब्जी वालों, दुकानदार आदि भी पॉजिटिव आ रहे हैं। उम्रदराज एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु भी हो रही है। सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन करें। पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिबंध लगाने के पीछे शासन का उद्देश्य सभी लोगों को सुरक्षित रखना है। बहुत हद तक लॉकडाउन के कारण हम सुरक्षित रहे हैं, किन्तु अब अनलॉक में दुकाने आदि प्रतिष्ठानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है, किन्तु लोग इन प्रतिष्ठानों पर भीड़ लगा रहे हैं इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। सभी लोग याद रखें कि कोरोना वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है। सार्वजनिक स्थलों आदि पर बिना काम के नहीं जाए। श्री अम्बाराम कराड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गाईड लाइन समाज के हित के लिए बनायी है। सभी लोगों को इसका पालन करना चाहिये। इस मौके पर श्री साजिद अली वारसी, श्री मनीष सोनी, श्री आशीष नागर, श्री बाबुभाई खरखरे, श्री किरण ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।