मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गहिराटोला अंतर्गत नौसेमर के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगे हुए हैंडपंप से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में बैठे जीजा और साले हैंडपंप से टकरा गए। हैंडपंप का हैंडल जीजा के गले में घुस गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोढा का रहने वाला बताया जा रहा है।
इस हादसे में मृतक के साले को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना के बाद डायल 100 नौरोजाबाद मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से घायल साले को जिला चिकित्सालय उमरिया प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं मृतक जीजा को शव वाहन की मदद से नौरोजाबाद ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।