मैंने किया टी-20 का आविष्कार… राम रहीम के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश

रेप और हत्या के मामलों में दोषी ठहराया जा चुका डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 30 दिन की पैरोल पर बाहर है. वह सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में ही रह रहा है, जहां से वह रोज श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. इस दौरान राम रहीम कई बयान दे रहा है. अब राम रहीम ने कहा कि उसी ने T20 गेम का आविष्कार किया था.

रहा रहीम ने कहा, “मैंने 1990 में टी-20 खेलों आविष्कार किया था. जलालआना साहिब का स्टेडियम उससे पहले बना था. उस समय बड़े-बड़े खिलाड़ी कहा करते थे. क्या यही क्रिकेट है, लेकिन कोई भी खेलने नहीं आया.” इसके साथ ही राम रहीम ने ये भी कहा कि सांप पकड़ने वाला कैचर भी हमने बनाया, जो आज पूरे देश में फैल चुका है. किसी ने तो मुझसे यह भी कहा कि तुम्हें इसका पेटेंट करा लेना चाहिए था.”

कैचर का निर्माण करने का दावा

राम रहीम ने कैचर बनाने के पीछे का कारण भी बताया और कहा कि जब सिरसा में शाह मस्ताना जी धाम का निर्माण किया जा रहा था, तो उसमें से कोबरा निकल रहे थे. पहले, नौकर जानवरों को पकड़ते थे और उन्हें दूर जंगल में छोड़ देते थे. 1994 में हमने कैचर का निर्माण किया. हमें डर था कि सांप बच्चों को काट लेगा. सांप पकड़ने वाला उसे दूर से ही पकड़ लेता है और सांप को कोई चोट भी नहीं लगती. वह इन दिनों बहुत अच्छा काम कर रहा है. यह अच्छी बात है कि इससे दुनिया और समाज को लाभ हो रहा है.

चूल्हे पर खाना पकाना सिखाया

राम रहीम ने सत्संग में ये भी कहा कि इन दिनों बाजरे की बहुत चर्चा हो रही है. हम दिन में कच्चा खाना खाते थे और रात में धूप में पका हुआ खाना खाते थे. पुर्तगालियों ने हमें चूल्हे पर खाना पकाना सिखाया. हमारे घर पर चूल्हा नहीं था. इसलिए हम चूल्हा ले आए. शाम को मोटे अनाज और पुराने तरीके से तैयार किए गए अनाज को कच्चा चबाएं. दांतों की एक्सरसाइज भी होगी और कब्ज भी नहीं होगी. इसमें बहुत सारा फाइबर होता है.

गाजर-मूली खाते थे भारतीय

राम रहीम ने कहा कि पहले भारतीय गाजर, मूली, साग और पत्ते खाते थे. अगर आपको लगता है कि पत्तों से कुछ नहीं होगा तो हाथी से कुश्ती लड़कर देखिए. हाथी को हिलाना तो दूर की बात है, हम उसकी सूंड भी नहीं हिला सकते. वह हाथी घास और पत्ते भी खाता है. पत्तियों में आयरन होता है. इसमें विटामिन होते हैं. ये पहली बार नहीं है, जब राम रहीम ने इस तरह का बयान दिया हो. उसके पहले भी कई अटपटे बयान सामने आ चुके हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

वैलेंटाइन डे पर पहनें शिमरी गाउन, ग्लैमरस लुक की हर कोई करेगा तारीफ     |     पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के बेटे ने की आत्महत्या, सरकारी आवास में लटका मिला शव     |     आंध्र प्रदेश: जाल में फंसी ऐसी मछली… चंद मिनटों में मालामाल हो गया मछुआरा     |     मैंने किया टी-20 का आविष्कार… राम रहीम के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश     |     हरियाणा सरकार में नहीं ‘ऑल इज वेल’, विज फिर दिखाने लगे तेवर, CM सैनी के खिलाफ क्यों खोला मोर्चा?     |     कानपुर: ‘पुलिस वाला है, इसे जान से मार दो’, दरोगा पर टूट पड़े खनन माफिया, पीडित को FIR दर्ज कराने में लगे दो दिन     |     ‘…तो बच जाती अयोध्या की दलित बेटी’, आंखें फोड़ीं, हड्डियां तोड़ीं, बिना कपड़ों के मिली लाश; हैवानियत की कहानी     |     ऑनलाइन हुआ प्यार, अब अमेरिकी लड़की ने यूपी के लड़के से रचाई शादी… दुल्हन को देखने के लिए उमड़ी भीड़     |     महाकुंभ भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, लाशें गंगा में बहाई गईं: सपा सांसद रामगोपाल यादव     |     लड़का एक दावेदार दो! शादी में पहुंचकर महिला ने दूल्हे को बताया अपना पति, फिर..     |