सुनेरा पुलिस की सफलता,10 वर्षों से फरार चल रहे हैं 10 हजार के इनामी आरोपी स्थाई वारंटी को सुनेरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुनेरा पुलिस की सफलता,10 वर्षों से फरार चल रहे हैं 10 हजार के इनामी आरोपी स्थाई वारंटी को सुनेरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
*👉पुलिस अधीक्षक शाजापुर द्वारा घोषित किया गया था ₹10000 का इनाम
पुलिस अधीक्षक श्रीमान् यशपालसिह राजपूत के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी एस बघेल व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री गोपालसिह चोहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनेरा भरतसिह किरार द्वारा थाना सुनेरा के अपराध क्रमांक 350/13 व श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेड शाजापुर के प्रकरण क्रमाक 683/13, धारा 323,294,506,327,34, भादवी मे आरोपी स्थाई वारंटी अम्बाराम पिता देवीलाल जाति बलाई उम्र 37 साल निवासी ग्राम कुकडेश्वर थाना सुनेरा करीबन 10 वर्ष से फरार चल रहा था जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। स्थाई वारंटी अम्बाराम पिता देवीलाल जाति बलाई उम्र 37 साल निवासी ग्राम कुकडेश्वर थाना सुनेरा को पकडने हेतु एक टीम गठीत की गई थी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 02/02/2025 को थाना सुनेरा पुलिस द्वारा शासकीय स्कुल के पास ग्राम कुकडेश्वर से
गिरफ्तार किया गया जिसे जल्द ही माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
उक्त सराहनीय कार्य में निरी भरतसिह किरार थाना प्रभारी सुनेरा, प्रआर. 366 रामपालसिंह, प्रआर. 196 सुधीर यादव, प्रआर. 429 रामनरेश धाकड़
आर. 496 अखिलेश भण्डारी, आर. 349 अरुण यादव, आर. 353 गोविन्द चन्द्रवंशी की सराहनीय भुमिका रही।