शराब की बोतल कमर में फंसाकर दीवार फांद रहा था युवक, तभी टूटकर प्राइवेट पार्ट में घुसे कांच के टुकड़े, मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादी समारोह में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया, जहां एक शख्स की मौत हो गई और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. युवक शादी में शराब की बोतल रखकर दीवार से कूद रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. युवक कमर में बोतल फंसाकर दीवार कूद रहा था. तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और शराब की बोतल फूटकर उसके पेट और प्राइवेट पार्ट में घुस गई, जिससे उसका बहुत ज्यादा खून बह गया.

ये मामला मेरठ के सरधना से सामने आया है, जहां के गांव कुसावली में हिमांशु नाम का शख्स अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए गया था. शादी में घुड़चढ़ी के दौरान मजाक-मस्ती में हिमांशु के दोस्तों और उसमें शराब पीने की बात हुई. इधर घुड़चढ़ी हो रही थी और दूसरी तरफ हिमांशु शराब के बोतल लेकर आया. इसके बाद उसने शराब की बोतल को कमर में रखा और 7 फीट ऊंची दीवार कूदने लगा.

पेट और प्राइवेट पार्ट में घुसा कांच

दीवार कूदते हुए हिमांशु का बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गया. उसके गिरने से शराब की बोतल भी फूट गई और उसका कांच हिमांशु के पेट और प्राइवेट पार्ट में घुस गया. इससे हिमांशु का बहुत ज्यादा खून बह गया. शादी में अचानक से अफरा-तफरी मच गई. हिमांशु के पेट और प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा था. इसके बाद हिमांशु के परिजन और दोस्त उसे लेकर अस्पताल गए.

ज्यादा खून बहने की वजह से मौत

हिमांशु को कैलाशी अस्पताल ले जाया गया और भर्ती कराया गया, लेकिन हिमांशु ने पहले ही दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने हिमांशु को चेक किया और मृत घोषित कर दिया. हिमांशु की मौत बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से हो गई. हिमांशु की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस तरह शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया. हिमांशु अपने परिवार में सबसे छोटा था. उसके दो भाई और हैं. परिजनों ने रविवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |