मंगनी हुई, लेकिन शादी से पहले पापा करने वाले थे ऐसा सौदा… बेटी ने तंग आकर दे दी जान

आर्थिक रूप से कमजोर पिता बेटी की शादी के लिए जमीन बेचकर शादी की तैयारी करने की सोच रहे थे. हालांकि, बेटे के विरोध करने के बाद मामला थाने तक पहुंच गया. इस विवाद के निपटारे के लिए बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने पीड़ित पिता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बिलईचियां थाना क्षेत्र में रहने वाली वाली नीतू कुमारी(22) बिरनो थाना क्षेत्र के कहोतरी गांव में मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. पिता आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने जीते-जी बेटी के हाथ पीले कर उसे ससुराल भेजना चाह रहे थे, जिसके लिए उन्होंने अप्रैल महीने में नीतू की शादी तय कर दी थी. इसी कड़ी में मंगनी कार्यक्रम भी सम्पन्न हो चुका था.

पारिवारिक विवाद के चलते युवती ने लगाई फांसी

शादी के तैयारी में जुटे पिता ने अपने गरीबी को देखते हुए जमीन बेचकर शादी करने का फैसला लिया था, लेकिन युवती के भाइयों को यह नागवार गुजरा. जिसको लेकर पीड़ित पिता ने जंगीपुर थाने में तहरीर भी दिया था. इन सब घटनाओं से मानसिक रूप से परेशान चल रही नीतू कुमारी ने शनिवार की शाम अपने मामा के घर पर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस समय युवती ने फांसी लगाई उस वक्त मृतक के मामा किसी काम से बाहर गए हुए थे.

मौके पर पहुंचा परिवार

उन्होंने घर पर आकर जब कमरे में देखा तो शोर मचाते हुए बाहर जाकर गिर गए. आसपास के लोगों ने जब पास जाकर पूछा तो वह घटना का जिक्र करते हुए दहाड़े मारकर रोने लगे. मृत युवती पांच बहनों में दूसरे नंबर पर थी. मामा के घर पर रहकर पूरा काम देखती थी और पढ़ाई भी करती थी. घटना की जानकारी होते ही मृतका के पिता-माता और बहनें भी मौके पर पहुंच गई. सूचना पर कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी और बिरनो थानाध्यक्ष बिंद कुमार मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही में जुट गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने बताया कि युवती के परिवार में विवाद चल रहा था. वही शादी के तैयारी को लेकर युवती मानसिक रूप से काफी परेशान थी. जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया है. मृत युवती के पिता के तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

वैलेंटाइन डे पर पहनें शिमरी गाउन, ग्लैमरस लुक की हर कोई करेगा तारीफ     |     पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के बेटे ने की आत्महत्या, सरकारी आवास में लटका मिला शव     |     आंध्र प्रदेश: जाल में फंसी ऐसी मछली… चंद मिनटों में मालामाल हो गया मछुआरा     |     मैंने किया टी-20 का आविष्कार… राम रहीम के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश     |     हरियाणा सरकार में नहीं ‘ऑल इज वेल’, विज फिर दिखाने लगे तेवर, CM सैनी के खिलाफ क्यों खोला मोर्चा?     |     कानपुर: ‘पुलिस वाला है, इसे जान से मार दो’, दरोगा पर टूट पड़े खनन माफिया, पीडित को FIR दर्ज कराने में लगे दो दिन     |     ‘…तो बच जाती अयोध्या की दलित बेटी’, आंखें फोड़ीं, हड्डियां तोड़ीं, बिना कपड़ों के मिली लाश; हैवानियत की कहानी     |     ऑनलाइन हुआ प्यार, अब अमेरिकी लड़की ने यूपी के लड़के से रचाई शादी… दुल्हन को देखने के लिए उमड़ी भीड़     |     महाकुंभ भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, लाशें गंगा में बहाई गईं: सपा सांसद रामगोपाल यादव     |     लड़का एक दावेदार दो! शादी में पहुंचकर महिला ने दूल्हे को बताया अपना पति, फिर..     |