70000 में बेच दिया दुधमुंहा बालक, कलयुगी मां की करतूत जान पुलिस भी सन्न… गिरफ्तार कर भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने पैसों के लालच में आकर अपने मासूम बच्चे को बेच दिया. महिला के पति की मौत हो गई है. वहीं महिला ने दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर एक युवक से बच्चे का 70 हजार में सौदा कर दिया. बच्चे को बेचने के बाद महिला थाने पहुंची और अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ.

ये मामला मुरादाबाद जिले के कांठ थाना इलाके का है, जहां एक कलयुगी मां ने अपने ही 1 साल 6 महीने के बच्चे को बेचकर उसके अपहरण की कहानी रच दी. मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले सोनी ने अपने बच्चे की झूठी अपहरण की कहानी बनाते हुए एक रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. आरोपी महिला के पति की मौत हो चुकी है.

पैसों की खातिर बेटे का कर दिया सौदा

पुलिस ने उस समय रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और मामले की जांच में जुट गई थी. जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि बच्चे का अपहरण नहीं किया गया और झूठी कहानी रचकर बच्चे को बेच दिया गया है. महिला ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी. इसलिए उसने अपने एक साल 6 महीने के बच्चे का सौदा कर दिया. वहीं पैसों के बंटवारे के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

70 हजार रुपये के बच्चे को बेच दिया

एक मां अपने बच्चे के लिए दुनिया से लड़ जाती है और उसके लिए कुछ भी कर जाती है, लेकिन कभी अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती. मां के लिए दुनिया में सबसे अहम उसकी औलाद ही होती है, लेकिन मुरादाबाद की इस कलयुगी मां के लिए उसके मासूम बच्चे से ज्यादा अहम पैसे थे. इसलिए उसने महज 70 हजार रुपये के लिए अपने छोटे से बच्चे का सौदा कर दिया और उसे बेच दिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

वैलेंटाइन डे पर पहनें शिमरी गाउन, ग्लैमरस लुक की हर कोई करेगा तारीफ     |     पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के बेटे ने की आत्महत्या, सरकारी आवास में लटका मिला शव     |     आंध्र प्रदेश: जाल में फंसी ऐसी मछली… चंद मिनटों में मालामाल हो गया मछुआरा     |     मैंने किया टी-20 का आविष्कार… राम रहीम के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश     |     हरियाणा सरकार में नहीं ‘ऑल इज वेल’, विज फिर दिखाने लगे तेवर, CM सैनी के खिलाफ क्यों खोला मोर्चा?     |     कानपुर: ‘पुलिस वाला है, इसे जान से मार दो’, दरोगा पर टूट पड़े खनन माफिया, पीडित को FIR दर्ज कराने में लगे दो दिन     |     ‘…तो बच जाती अयोध्या की दलित बेटी’, आंखें फोड़ीं, हड्डियां तोड़ीं, बिना कपड़ों के मिली लाश; हैवानियत की कहानी     |     ऑनलाइन हुआ प्यार, अब अमेरिकी लड़की ने यूपी के लड़के से रचाई शादी… दुल्हन को देखने के लिए उमड़ी भीड़     |     महाकुंभ भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, लाशें गंगा में बहाई गईं: सपा सांसद रामगोपाल यादव     |     लड़का एक दावेदार दो! शादी में पहुंचकर महिला ने दूल्हे को बताया अपना पति, फिर..     |