वृंदावन: साल भर का इंतजार हुआ खत्म, कल खुलेगा शाह जी मंदिर का बसंती कमरा… शुरू होगी 40 दिन की होली

मथुरा में रोजाना कई हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते है. वहीं, यह आंकड़ा त्योहार के मौके पर बढ़ कर लाखों तक पहुंच जाता है. प्रयागराज, अयोध्या और काशी के बाद अब वृंदावन में भी भक्तों का सैलाब देखने को मिलेगा क्योंकि ब्रज में अब 40 दिन की होली शुरू होने वाली है और 40 दिन की होली बसंत पंचमी से यानी 3 फरवरी से शुरू होगी. वृंदावन में शाहजी मंदिर का बसंती कमरा साल में केवल एक बार वसंत पंचमी के दिन खुलता है, जहां दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं.

बसंत पंचमी के दिन साल में केवल एक बार प्राचीन शाहजी मंदिर खुलता है, जिसे टेढ़ा खंभे वाले मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इसी के साथ-साथ इसे बसंती कमरे वाला मंदिर भी कहा जाता है. यहां पर सालों पुराना एक विशेष कमरा है, जिमसें बाहर के कलाकारों ने कलाकृतियां बनाई हुई हैं और झाड़ फानूस लगे हुए हैं. यह कमरा साल में एक बार ही खुलता है. निधिवन मंदिर के पास स्थित शाहजी मंदिर में यह कमरा 3 फरवरी यानि सोमवार के दिन भक्तों के लिए खोला जाएगा.

साल में एक बार खुलता बसंती कमरा

इस मंदिर के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे. क्योंकि यह साल एक बार दो दिनों के लिए खुलता है. इस बार यह कमरा 3 और 4 फरवरी को खुलेगा. इस कमरे की बात की जाए तो यह कैमरा काफी प्राचीन है और इस के अंदर बाहर के कलाकारों ने कई आकृतियां बनाई हैं. इस मंदिर के अंदर की शोभा अपने आप में देखने को बनती है. इसमें झाड़ फानूस का काम किया गया है, जो की अपने आप में बेहद खास है.

कब खुलेगा कमरा?

जब यहां की लाइट जलती है तो अलग ही कमरे की शोभा देखने को मिलती है और इसी चमक-दमक को देखने के लिए ही श्रद्धालु बाहर से यहां आते हैं. वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के सेवायत प्रशांत शाह ने बताया कि इस बार मंदिर 3 फरवरी को भक्तों के लिए खोला जाएगा, जिसमें बसंती कमरा के दर्शन 3 फरवरी को सुबह-शाम को होंगे और 4 फरवरी को सिर्फ शाम के समय ही भक्तगण दर्शन कर पाएंगे. जिसको लेकर मंदिर में तैयारियां की जा रही है. कमरे की साफ सफाई हो रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |