सुहागरात पर दुल्हन बोली- मैं तुम्हारे बच्चे की… सुनते ही दूल्हे का चढ़ा पारा, गला घोंटकर मार डाला

शादी की पहली रात दुल्हन ने ऐसा सच बताया जिसके बाद दूल्हे ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर डाली. मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं का है. पुलिस ने आरोपी दूल्हे और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस केस में बाकी के 5 आरोपी फरार है. गिरफ्तार पति ने ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई.

मामला अलापुर कस्बे का है. यहां के रहने वाले यादराम के 17 साल के बेटे नीरज की शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन के गांव डभौरा सिमरा निवासी रामनिवास की बेटी के साथ 22 जनवरी को शादी हुई थी. बकौल नीरज, उसका पहले से अपनी पत्नी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रिश्तेदारी में होने के चलते दोनों की शादी करा दी गई. दोनों के बीच शादी से पहले भी संबंध बने थे, लेकिन उसने कभी खुद के गर्भवती होने की जानकारी नहीं दी थी.

नीरज ने पुलिस को बताया- सुहागरात पर पत्नी ने जब मुझे बताया कि वो ढाई महीने की गर्भवती है तो मैं सन्न रह गया. मुझे विश्वास ही नहीं हुआ. मैंने इसकी जानकारी घर वालों को दी. परिवार और आसपास के लोग तानें मारने लगे. तरह-तरह की बातें मैं बर्दाश्त नहीं कर पया और मां के साथ मिलकर मैंने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

महिला के पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

शाहजहांपुर जिले के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव डभौरा सिमरा के रहने वाले रामनिवास ने अपनी बेटी नीरज की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि पति छज्जू उर्फ पुष्पेंद्र, सास कांता, ससुर यादराम, जेठ रवि, नंद अंजू, चाचा ससुर लालाराम और दिनेश ने दहेज की मांग पूरी न होने पर नीरज की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति छज्जू और सास कांता को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी पांच आरोपी अब भी फरार हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |