जो महाकुंभ का आयोजन ना कर पाए, वो विकसित भारत क्या बनाएंगे…बजट के सारे आंकड़े झूठे- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव महाकुंभ हादसे को लेकर योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. अखिलेश ने एक बार फिर राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. बजट के बाद सपा प्रमुख ने कहा है कि जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं करा पाई, वो विकसित भारत क्या बनाएगी. उसके बजट के सारे आंकड़े झूठे हैं.

अखिलेश ने कहा कि हम बजट के आंकड़ों का क्या करेंगे? विकसित भारत यही है कि लोगों की जान चली जाए. फूल किन पर बरसाए जा रहे थे? जो सरकार महाकुंभ न करा पाई, मौत का आंकड़ा न दे पाई…उसके बजट के सारे आंकडे झूठे हैं. हमारे लिए मरने वालों के आंकड़े ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. अखिलेश ने कहा कि कुंभ के लिए न जाने कितना बजट खर्च किया गया होगा. विज्ञापन चल रहे हैं. लोगों को बुला रहे हैं.

बजट अपनी जगह है पर कुंभ महत्वपूर्ण है

अखिलेश ने कहा कि 40 करोड़ लोगों को बुलाने का लक्ष्य था. कह रहे थे कि डिजिटल महाकुंभ होगा. डिजिटल में सीसीटीवी लगे थे. क्या आपकी जानकारी में नहीं है. आपने आसमान में ड्रोन उड़ाने की बात कही थी. आपको जानकारी नहीं है? तो ये बजट अपनी जगह है कुंभ महत्वपूर्ण है, जहां पर लाशें बिछी हैं. सरकार को जागना चाहिए. कई हिंदुओं की जान गई है.

सरकार सिर्फ बुलाने में रही, इंतजाम में नहीं

सरकार केवल बुलाने में रही, इंतजाम में सरकार नहीं रही. पहली बार ऐसा हुआ है कि साधु संतों ने शाही स्नान करने से मना कर दिया. कुंभ में कितनों की जान गई है, उसकी लिस्ट नहीं दे रहे हैं. तमाम उन लोगों की जान गईं, जिनको निमंत्रण ना मिला हो. शंकराचार्य कह रहे हैं कि सीएम झूठा है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. सपा प्रमुख ने कुंभ को सेना के हवाले करना चाहिए था.

सपा सांसदों ने संसद में किया हंगामा

बजट से पहले महाकुंभ हादसे पर संसद में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के सभी सांसदों ने वॉक आउट किया और कहा कि महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की लिस्ट जारी की जाए. इस दौरान सपा और विपक्षी दलों के सासंदों ने ‘मरने वालों की सूची दो’, ‘हिंदू विरोधी सरकार नहीं चलेगी’ के नारे भी लगाए.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करिए…शाह की सीएम स्टालिन से अपील     |     अब तो हद हो गई! नागपुर में कैश नहीं ATM मशीन ही चुरा कर ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना     |     ‘धमकी’ के बाद अंसल ग्रुप को आया होश, बिजली का बकाया पैसा देने को तैयार     |     9वीं के छात्र का था 8वीं की छात्रा से अफेयर, दूसरा लड़का भी करता था उसी को पसंद… फिर शुरू हुआ खूनी खेल     |     दोनों हाथों में बंदूक, IT ऑफिस में ताबड़तोड़ फायरिंग, कर्मचारियों को बनाया ‘मुर्गा’… लखनऊ में पूर्व सांसद के पोते ने मचाया तांडवउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाके में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका दहल गया. यहां स्थित एक आईटी कंपनी में पूर्व सांसद के पुत्र ने दहशत फैला दी. उसने कंपनी में घुसकर फिल्मी स्टाइल में गोलियां चलाईं. दोनों हाथों में रिवॉल्वर और पिस्टल लेकर ऑफिस में घुस कर्मचारियों को मुर्गा बना दिया. ऑफिस में रखे कंप्यूटर और फर्नीचर तोड़ दिए. एक कर्मचारी ने जब टोका तो पहले उसे रिवॉल्वर की बट से पीटा, फिर उसपर फायर झोंक दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आरोपी हवा में हथियार लहराते हुए फरार होने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़कर पकड़ा. उसके साथ दो अन्य युवक भी थे, जो कंपनी से बाहर खड़े हुए थे. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फायर करने वाले पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद की है. आरोपी की पहचना विवेक भदौरिया के रूप में हुई है. उसे पूर्व सांसद अनुज सिंह भदौरिया का पौत्र बताया जा रहा है. फायरिंग की आवाज से फैली दहशत पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उधर, जिस कंपनी में फायरिंग की उसके संचालक ने आरोपी विवेक पर रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है. रात में हुई फायिरंग की घटना से स्थानीय लोग सहम गए. एक बार को वह कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से उन्हें ऑफिस में कुछ गलत होने का एहसास हुआ. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. ऑफिस संचालक अनुज कुमार ने आरोपी विवके के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. कर्मचारियों को बनाया मुर्गा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर फायर करने वाले पूर्व सांसद पौत्र विवेक भदौरिया के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़ित वैष्णवी इंटरप्राइजेज के संचालक ने पुलिस को बताया कि रात करीब 8 बजे विवेक भदौरिया उनके ऑफिस में घुसा और फायरिंग करने लगा. उसने ऑफिस के कर्मचारियों को घुटने के बल बैठा दिया. जब संचालक ने इसका विरोध किया तो उसे रिवॉल्वर की बट से पीटा गया और उसपर फायर किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.     |     रामनगरी में दरिंदगी! सरसों के खेत में 16 साल की लड़की का गैंगरेप, वीडियो भी किया वायरल     |     अचानक हो गई ऐसी बात, पति पर भड़क गई पत्नी… चिमटा-बेलन से कूटा, फिर घर से निकाला     |     ‘आजा, कॉलगर्ल बुलाई है…’, अपने ही दोस्त को लालच देकर बुलाया, फिर चार युवकों ने उसी से किया कुकर्म, हत्या कर फेंक दी लाश     |     झारखंड बीजेपी में होने जा रहा बड़ा बदलाव, रघुवर दास के सिर सजेगा अध्यक्ष का ताज!     |     दिल्ली में बीजेपी सांसदों ने खुद बदला अपने घर का पता, तुगलक लेन की जगह लिखवाया स्वामी विवेकानंद मार्ग     |    

preload imagepreload image