मेरे हारने से BJP समर्थकों को होगा 25000 का नुकसान… केजरीवाल ने क्यों कही ये बात

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात एक ‘कट्टर’ भाजपा समर्थक से हुई थी. उसने पूछा अरविंद जी, अगर आप हार गए तो क्या होगा? मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछा कि अगर मैं हार गया तो आपका क्या होगा? मैंने पूछा कि आपके बच्चे कहां पढ़ने जाते हैं, तो उसने कहा कि सरकारी स्कूल में, क्योंकि अब स्कूल अच्छे हैं और शिक्षक भी अच्छे हैं.

फिर मैंने पूछा कि भाजपा शासित किस राज्य में स्कूल हमसे अच्छे हैं, तो उसने कहा कि कोई नहीं. मैंने कहा कि अगर मैं यह चुनाव हार गया तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए मुफ्त बसें और अच्छी शिक्षा ये सब चीजें बंद हो जाएंगी.

इस पर आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे. मैंने उससे कहा कि राजनीति और भाजपा को भूल जाओ और परिवार के बारे में सोचो. उसने कहा मैं इस चुनाव में आपको वोट दूंगा लेकिन, भाजपा को नहीं छोड़ूंगा.

मैं सभी भाजपा समर्थकों से अपील करता हूं कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो हमारी सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. इस पर आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे, क्या आपके पास इतना पैसा है? क्या आप इसे वहन कर सकते हैं हार? मुझे ऐसा नहीं लगता. आपका भाई होने के नाते है मैं आपसे इस चुनाव में आप को वोट देने की अपील करता हूं. भाजपा छोड़ना या न छोड़ना आपकी मर्जी है, लेकिन इस चुनाव में हमें वोट दें.

एक लाख रुपए में भी नहीं होता है गुजारा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी समर्थक ने कहा कि मेरी सैलरी एक लाख रुपए है लेकिन उसमें भी गुराजा बहुत ही मुश्किल से हो पाता है. तो जवाब में अरविंद केजरीवाल ने उसे सुझाव दिया कि राजनीति भूल जाओ और अपनी सोचो, क्योंकि मैं चला जाऊंगा तो सारी फ्री की चीजें बंद हो जाएंगीं. ये सोचो कि अगर केजरीवाल हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? अरविंद केजरीवाल ने बताया कि भाजपा समर्थक संतुष्ट हो गया और उसने कहा कि सर इस बार के चुनाव में मैं आपको वोट दे दूंगा, लेकिन मैं बीजेपी नहीं छोडूंगा. ऐसी स्थिति में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने भी मुस्कुराकर जवाब दिया कि भाई जैसी तेरी मर्जी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अलीगढ़: छात्र पर गिरा स्कूल का जर्जर गेट, दबकर 8 साल के बच्चे की मौत… कौन जिम्मेदार?     |     ‘जिस शराब के खिलाफ थे…’, दिल्ली में मतदान के बीच आया केजरीवाल पर आया अन्ना हजारे का बयान     |     दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार और मिल्कीपुर में कौन जीतेगा उपचुनाव     |     अमेरिका से निकाले गए अवैध प्रवासियों की मुसीबत नहीं होगी कम, आज भारत पहुंचते ही होगा एक्शन     |     उज्जैन में हुई रीजनल कांफ्रेंस सब देखते रह गए पचोर लायंस क्लब उड़ान की उड़ान……     |     अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी 08 प्रकरण दर्ज 2 लाख 84 हजार280 की सामग्री जब्त     |     शाजापुर में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन     |     इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से तमिल भाषा में मिला था प्रिंसिपल को ईमेल     |     उज्जैन में भाजपा विधायक के भाई ने बेटे की गोली मारकर हत्या की     |     एमपी के युवाओं के लिए बड़ा मौका… केंंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक्सपर्ट परखेंगे 25 स्टार्टअप, पसंद आया तो मिलेंगे 25-25 लाख     |