कांग्रेस के शाही परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया… सोनिया गांधी के ‘Poor Lady’ वाले बयान पर पीएम मोदी का हमला

पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में चुनावी रैली की. इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर सोनिया गांधी की टिप्पणी पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, शाही परिवार के एक सदस्य ने कहा कि आदिवासी बेटी ने बोरिंग भाषण दिया. दूसरी सदस्य तो इससे भी एक कदम आगे बढ़ गई. उन्होंने राष्ट्रपति जी को poor thing कहा, गरीब कहा, चीज कहा, थकी हुई कहा. ये देश के आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है.

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार आज देश ने फिर देखा है. आज हमारी सम्मानीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने संसद को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों की उपलब्धियों के बारे में बताया, विकसित भारत के विजन के बारे में बताया. हिंदी उनकी मातृभाषा नहीं है, फिर भी उन्होंने बहुत ही बेहतरीन भाषण दिया. मगर, कांग्रेस का शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है.

कांग्रेस और आप’दा’ दोनों अहंकार की पराकाष्ठा के प्रतीक

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस और आप’दा’ दोनों अहंकार की पराकाष्ठा के प्रतीक हैं. ये आप’दा’ वाले खुद को दिल्ली का मालिक बताते हैं. वहीं कांग्रेस वाले खुद को देश का मालिक समझते हैं. चुनावी रैली में दिल्ली के तमाम मुद्दों को लेकर पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला.

हमें तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए

प्रधानमंत्री ने कहा, आप’दा’ वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का एटीएम बना दिया है. आप’दा’ वालों ने दिल्ली का पैसा लूट लिया है. घोटाले करके ये आप’दा’ वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं. हमें दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, जिससे दिल्ली की हर समस्या का समाधान हो. हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की आप’दा’ से मुक्त कराना है.

सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने क्या कहा था?

राष्ट्रपति के भाषण को लेकर सोनिया गांधी ने कहा, Poor lady was tired at the end, जबकि राहुल गांधी ने इसे उबाऊ कहा था. मामले ने तूल पकड़ा तोकांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के बचाव में उतरीं. उन्होंने कहा, उनका इरादा राष्ट्रपति का अपमान करने का नहीं था. सोनिया गांधी की टिप्पणी के बाद राष्ट्रपति भवन ने बयान जारी किया है.

राष्ट्रपति भवन ने अपने बयान में कहा, संबोधन के दौरान राष्ट्रपति एक पल के लिए भी थकी नहीं थीं. उन्होंने आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ संसद को संबोधित किया. विशेष रूप से जब वो हाशिए पर खड़े समुदायों, महिलाओं और किसानों के अधिकारों की बात कर रही थीं. उस वक्त वो और भी ज्यादा संकल्पित थीं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की सख्ती से 24 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त, विद्युत सब-स्टेशन निर्माण का मार्ग प्रशस्त     |     शासकीय सेवकों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित     |     उत्कृष्ट विद्यालय में 2047 के विकसित भारत के संकल्प के साथ मनाया विज्ञान दिवस     |     कलेक्‍टर ने किया ईव्‍हीएम वेयर हाउस का बाहरी मासिक निरीक्षण     |     उपार्जन समितियां किसानों से मधुर व्यवहार करें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने ➡️ शाजापुर एवं शुजालपुर में गेहूँ उपार्जन समितियों का प्रशिक्षण में कहा     |     विदिशा में पांच वर्ष की बच्ची को घर ले जाकर किशोर ने किया दुष्कर्म, हालत बिगड़ी     |     ड्राइवर को आई झपकी, रान्ग साइड गई कार, टक्कर के बाद ट्रक ने 50 मीटर घसीटा… यूपी में हादसे में भोपाल के 4 की मौत     |     इंदौर में नगर निगम के निलंबित राजस्व अधिकारी के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा     |     आज शाम आसमान में ग्रहों की परेड… एक साथ दिखाई देंगे शनि, बुध, नेप्च्यून, शुक्र, गुरु, यूरेनस और मंगल     |     टाइगर vs जर्मन शेफर्ड, घायल होकर भी जीत गया डॉग… बचा ली परिवार की जान     |    

preload imagepreload image