रैपर रफ्तार ने मनराज जवंदा संग की शादी, जानें वेडिंग ऑउटफिट में क्या है खास

मशहूर रैपर रफ्तार दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने हाल-फिलहाल में फैशन स्टाइलिश मनराज जवंदा के साथ सात फेरे लिए. वहीं, सोशल मीडिया पर काफी तेजी से रफ्तार और मनराज की वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं और फैंस लगातार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. इन फोटोज में सबसे खास बात ये देखने को मिली कि रफ्तार और मनराज ट्विनिंग करते हुए नजर आए. दरअसल, दोनों ने मैचिंग कलर के ऑउटफिट कैरी किए हैं.

रफ्तार और मनराज ने एक प्राइवेट सेरेमनी में एक-दूसरे का हाथ थामा. वहीं, सोशल मीडिया पर उनके प्री-वेडिंग फंक्शन के पोस्ट्स भी वायरल हो रहे हैं. दोनों ने साउथ इंडियन सेरेमनी से शादी रचाई है. मगर दोनों सिंपल और सोबर लुक में एक-दूसरे के साथ जच रहे हैं. तस्वीरों में रफ्तार और मनराज जवंदा के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों फैमिली और खास दोस्तों के साथ अपने फंक्शन को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.

खूबसूरत है मनराज और रफ्तार के वेडिंग ऑउटफिट

फैशन स्टाइलिश मनराज जवंदा के ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफ-व्हाइट कलर की साड़ी कैरी की है. वहीं, शर्ट और वेष्टी में रफ्तार भी हैंडसम लग रहे हैं. मनराज साउथ इंडियन ब्राइड के लुक में बहुत ही ब्यूटीफुल और एलिगेंट लग रही हैं. उनकी साड़ी पर गोल्डन कलर का काम किया गया है और बॉर्डर भी गोल्डन कलर का है. मनराज ने साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज को पेयर किया है, जिसकी वजह से वो गॉर्जियस लग रही हैं.

मनराज जवंदा की ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने गोल्ड टेम्पल ज्वेलरी को साड़ी के साथ बहुत ही ग्रेसफुली कैरी किया है. उन्होंने शॉर्ट और लॉन्ग नेकलेस को बेहतरीन तरीके से माथा पट्टी के साथ स्टाइल किया है. इसके साथ ही उन्होंने लाल कलर के चूड़े को गोल्ड कड़ों के साथ कैरी किया है. वहीं, शादी दिन की थी मनराज ने मिनिमल मेकअप लुक अपनाया है, जो कि उनके ब्राइडल आउटफिट लुक को कम्पलीट कर रहा है.

वैसे रफ्तार का फैशन सेंस भी कमाल का है. रैपर ने भी गोल्डन टच वाली ऑफ-व्हाइट कलर की शर्ट और वेष्टी कैरी की है. साथ में अपने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग कलर का दुपट्टा और ब्लैक चश्मे को स्टाइल किया है.

कौन हैं मनराज जवंदा?

कोलकाता में जन्मी और पली-पढ़ी मनराज एक जवंदा फैशन स्टाइलिस्ट हैं. ग्रेजुएशन करने के बाद मनराज मुंबई शिफ्ट हो गईं, जहां उन्होंने एफएडी इंटरनेशनल में स्टाइलिंग कोर्स किया है. उन्होंने रफ्तार के साथ कई म्यूजिक वीडियो में भी कोलैबोरेट किया है, जिनमें काली कार, घणा कसूता लगे और श्रृंगार शामिल हैं. मनराज बतौर स्टाइलिश कई रियलिटी टीवी शोज और विज्ञापनों का हिस्सा भी रही हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की सख्ती से 24 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त, विद्युत सब-स्टेशन निर्माण का मार्ग प्रशस्त     |     शासकीय सेवकों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित     |     उत्कृष्ट विद्यालय में 2047 के विकसित भारत के संकल्प के साथ मनाया विज्ञान दिवस     |     कलेक्‍टर ने किया ईव्‍हीएम वेयर हाउस का बाहरी मासिक निरीक्षण     |     उपार्जन समितियां किसानों से मधुर व्यवहार करें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने ➡️ शाजापुर एवं शुजालपुर में गेहूँ उपार्जन समितियों का प्रशिक्षण में कहा     |     विदिशा में पांच वर्ष की बच्ची को घर ले जाकर किशोर ने किया दुष्कर्म, हालत बिगड़ी     |     ड्राइवर को आई झपकी, रान्ग साइड गई कार, टक्कर के बाद ट्रक ने 50 मीटर घसीटा… यूपी में हादसे में भोपाल के 4 की मौत     |     इंदौर में नगर निगम के निलंबित राजस्व अधिकारी के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा     |     आज शाम आसमान में ग्रहों की परेड… एक साथ दिखाई देंगे शनि, बुध, नेप्च्यून, शुक्र, गुरु, यूरेनस और मंगल     |     टाइगर vs जर्मन शेफर्ड, घायल होकर भी जीत गया डॉग… बचा ली परिवार की जान     |    

preload imagepreload image