#guna
नवागत कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने आज संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने आज खाद्य विभाग, भू-अभिलेख, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्थानीय निर्वाचन, निर्वाचन सामग्री कक्ष, आवक-जावक शाखा, जिला शहरी अभिकरण कार्यालय, श्रम विभाग, जनसंपर्क, योजना एवं सांख्यिकी, सहकारिता, कोषालय एवं भू-अभिलेख आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित सभी विभागों की साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, अभिलेखों के रख-रखाव आदि का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी ली एवं व्यवस्थाएं को बेहतर बनाने के विस्तृत दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा एवं सुश्री मंजूषा खत्री सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
#Guna Jansampark Madhya Pradesh Gwalior Commissioner