नवागत कलेक्टर किशोर कन्याल ने द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों से की चर्चा
#गुना –
नवागत कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रेस-मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री शुभम शर्मा सहित विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादक, पत्रकार एवं संवाददाता सहित उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता के आरंभ में कलेक्टर श्री कन्याल ने जिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि विजन 2047 को देखते हुए हमारा गुना जिला विकसित जिला हो उसके लिए वर्कआउट करना चाहते हैं, यही हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही योजनाओं का क्रियान्वयन सही प्रकार से हो और उसका लाभ जनता को मिले। गुड गवर्नेंस की दिशा में भी कार्य करते हुए हर महीने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों जिनके बारे में फीडबैक अच्छा रहा है, उन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा।
आज पत्रकार वार्ता के दौरान कलेक्टर द्वारा विभिन्न पत्रकारों से उनका परिचय प्राप्त किया। इस दौरान पत्रकारों ने विभिन्न मुद्दों से कलेक्टर को अवगत कराया। इस दौरान पत्रकारों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर नवागत कलेक्टर का स्वागत किया। पत्रकार वार्ता के अंत में जिला जनसंपर्क विभाग की सुश्री अनुराधा द्वारा सभी पत्रकार बंधुओं का आभार ज्ञापित किया गया।
#Guna Jansampark Madhya Pradesh Gwalior Commissioner