दिल्लीः अरविंद केजरीवाल का एक और वादा, सरकारी बंगलों में रहने वाले स्टाफ के लिए 7 गारंटी का ऐलान

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब एक हफ्ते का वक्त रह गया है. चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल ताबड़तोड़ नए मुद्दे लेकर सामने आ रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने आज गुरुवार को एक और वादा करते हुए कहा कि अगर AAP दिल्ली में सत्ता में लौटी तो अधिकारियों के क्वाटर्स पर काम करने वाले सहायकों यानी स्टाफ के लिए मकान उपलब्ध कराए जाएंगे और उनके लिए काम संबंधी नियम भी बनाए जाएंगे. उन्होंने इनके लिए 7 गारंटी का भी ऐलान किया.

पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज अपनी पीसी में कहा कि सरकारी अफसरों, सांसदों और मंत्रियों के यहां काम करने वाले स्टाफ को तनख्वाह नहीं मिलती है. यह संख्या करीब 70 से 80 फीसदी है. उनसे रहने के लिए क्वाटर देने के एवज में बिना पैसे के काम भी करवाया जाता है. इस तरह से वे बंधुआ मजदूर बन जाते हैं.

किराए पर भी दिए गए स्टाफ क्वाटरः केजरीवाल

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तमाम अफसरों, सांसदों और मंत्रियों ने अपने सरकारी आवास में बने स्टाफ क्वाटर किराए पर उठा रखे हैं. यह एक आपराधिक कृत्य है और इसके लिए उन्हें जेल भी हो सकती है.

केजरीवाल ने यह भी कहा कि किसी अधिकारी, सांसद या मंत्री द्वारा आवास छोड़ने की सूरत पर वहां काम करने वाला स्टाफ सड़क पर आ जाता है. अगर किसी अधिकारी का ट्रांसफर हो जाता है तो वहां रह रहे स्टाफ को भी बाहर कर दिया जाता है. नए अधिकारी के आने तक इंतजार किया जाता है. अगर नए अधिकारी पर निर्भर करता है कि इस स्टाफ को रखे या नहीं रखे. तब तक ये लोग सड़क पर आ जाते हैं.

7 गारंटी का ऐलानः केजरीवाल

सरकारी बंगलों में रहने वाले स्टाफ की समस्याओं को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, “आज मैं AAP की ओर से 7 गारंटी घोषित कर रहा हूं. हमारे द्वारा एक सर्वेंट पंजीकरण पोर्टल (Service Registration Portal) बनाया जाएगा जिससे कई लोगों की समस्याएं दूर हो सकती हैं. इसी तरह श्रमिक कार्ड की ही तरह हम एक सरकारी सर्वेंट कार्ड भी बनाएंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “इन लोगों के लिए एक सर्वेंट हॉस्टल बनाया जाएगा. इनके स्वास्थ्य के लिए मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे. इनके कामों के घंटे, इनका वेतन और काम करने की स्थितियों पर नियम-कानून बनाए जाएंगे. साथ ही EWS के दिल्ली सरकार के मकान मुहैया भी करवाए जाएंगे.”

केजरीवाल ने यह भी कहा कि इन स्टाफ के हक और अधिकारों के लिए हमारे सभी सांसद संसद में और केंद्र सरकार के सामने पूरी मजबूती से आवाज उठाएंगे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |