2 फीट की उंचाई, छोटी सी जगह और बीच में फंसे 4 लोग… बुराड़ी हादसे में 32 घंटे तक यूं ही फंसा रहा परिवार, सही सलामत निकला बाहर

दिल्ली में तीन दिन पहले एक बड़ा हादसा हो गया था, जहां बुराड़ी इलाके में अचानक एक इमारत गिर गई थी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. इमारत गिरने से मलबे में कई लोग फंस गए. सोमवार को हुए इस हादसे में मलबे के नीचे एक परिवार भी फंसा था, जिसे करीब 32 घंटे बाद बाहर निकाला गया, तो परिवार के सभी सदस्य जिंदा थे. उन्हें देखकर आसपास के लोगों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए.

मलबे के बीच 32 घंटे तक इस परिवार ने जिंदगी और मौत की जंग लड़ी, लेकिन हौसला टूटने नहीं दिया और कहते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए. अगर आपका दाना-पानी अभी ऊपर वाले की ओर से लिखा है, तो आपको कुछ नहीं हो सकता. ऐसा ही इस परिवार के साथ हुआ. महज 2 फीट की जगह में पूरे परिवार ने डर के साये में 32 घंटे बिताए, लेकिन जिंदगी पर फतह हासिल कर ली.

परिवार में चार लोग शामिल

बचाए गए परिवार में पति राजेश, पत्नी गंगोत्री, 6 साल का प्रिंस और दो साल का ऋतिक शामिल हैं. राजेश को इस हादसे में मामूली चोटें आईं. वहीं उनकी पत्नी के पैर में फैक्चर हो गया, जिन्हें सिविल लाइन स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. राजेश ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले हैं. चार महीने पहले ही वह काम के लिए परिवार के साथ दिल्ली आए थे और बुराड़ी में रह रहे थे.

2 फीट जगह में रहा परिवार

राजेश और उनकी पत्नी बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर रहकर ईंट ढोने का काम कर रहे थे. घटना से कुछ देर पहले ही राजेश घर के लिए सिलेंडर भरवा कर घर लाया था. जैसे ही इमारत गिरी छत का एक हिस्सा गैस सिलेंडर के ऊपर अटक गया, जिस वजह से वहां करीब 2 फीट की जगह बन गई. राजेश ने अपने परिवार को उसी जगह पर 32 घंटे तक रखा और हिम्मत बनाए रखी.

22 लोगों को निकाला गया

जब रेस्क्यू टीम उनके करीब पहुंची, तो उन्होंने एक पाइप से आवाज लगाकर अपने मौजूदगी दर्ज कराई. तभी एक बचावकर्मी ने उनकी आवाज सुन ली और मलबे को हटाते हुए परिवार को बाहर निकाला गया. राजेश ने बताया कि हादसे के बाद शुरू में उनकी हिम्मत टूट गई थी, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों और पत्नी को देखकर अपने आप को संभाला. अब तक इस हादसे में मलबे में फंसे 22 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |