‘मुझे नशा करना है बस छह गोली दे दो फिर मेरे साथ…’ युवती ने बताई जिस्मफिरोशी के धंधे की कहानी

पंजाब से एक झकझोर देने वाला सामने आया है. ईसे खां के मसीतां रोड की रहने वाली एक किशोरी ने बताया कि कैसे उसे नशे की लत लगाकर देह व्यापार में धकेल दिया गया. एक लड़की ने बताया कि कैसे उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया. किशोरी ने जब बिना शर्म ये बातें कहीं तो वहां उपस्थित हर व्यक्ति के पांव के तले से जमीन खिसक गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नशा विरोधी कमेटी कस्बे में गत दिवस मार्च निकाल रही थी. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुखदीप सिंह ने मार्च के रास्ते में एक युवती नीचे बैठी खाना खाती दिखी. सुखदीप सिंह ने बताया कि युवती की हालत बेहद चिंताजनक थी. ऐसे में उससे बात करने के बाद उसके घर पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि जब युवती से बातचीत की तब उन्हें पता चला कि पिछले दो वर्ष से नशा करने की आदी हो चुकी है.

नशे की पूर्ति के लिए धंधा करने को है मजबूर

युवती ने बताया कि मनजीत कौर नामक एक महिला ने उसे नशे की इतनी बुरी लत लगा दी कि वो ये कहने लगी,’मुझे बस नशे के लिए छह कैप्सूल चाहिए और उसके बाद कोई मेरे साथ कोई कुछ भी करे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.’ साथ ही बताया कि अब वह नशे की पूर्ति के लिए देह व्यापार करने को मजबूर है. साथ ही उसने दावा किया महिला के पास उसके जैसी कई कई युवतियां है, जिनसे वो जिस्मफरोशी का धंधा करवाती है.

कितनी होती है कमाई?

सुखदीप सिंह को युवती ने बताया कि पहले उसकी कमाई छह से सात सौ रुपये की होती थी, लेकिन अब बस तीन सौ रुपये होती है. ऐसे में इसका आधा हिस्सा डेढ़ सौ रुपये उसे मिलता है, जिससे सिर्फ नशे की पूर्ति हो पाती है. युवती ने बताया कि राज्य की अनाज मंडी में कुछ ऐसे तंबू हैं, जहां नशा कराया जाता है और फिर जिस्म की बोली लगाई जाती है. युवती ने बताया कि जब उसे कैप्सूल नहीं मिलता है तो वह सरकारी अस्पताल से मिलने वाली बुपरीमार्फिन गोली पानी में मिलाकर इंजेक्शन लगा लेती है. किशोरी के अनुसार वह 17 वर्ष की है, उसकी एक बहन और भाई भी है. उसके पिता की मौत हो चुकी है.

नशा छुड़ाओ केंद्र में करवाया गया भर्ती

नशा विरोधी कमेटी ने किशोरी को थाने ले जाकर मामले की शिकायत दर्ज करा दी गई है. साथ ही युवती को जनेर गांव के नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती भी करवा दिया गया. पुलिस का कहना है कि वह इस पर रोक लगाएगी और जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |