श्योपुर/ श्योपुर जिले के निवर्तमान कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल को आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह के माध्यम से जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन, डीएफओ श्री केएस रंधा, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढवाल, कराहल श्री बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, श्री वायएस तोमर एवं श्री विजय शाक्य सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी तथा कलेक्टेªट के कर्मचारी उपस्थित थे।
निवर्तमान कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्योपुर ने उन्हें जो स्नेह दिया है, उसे सदैव याद रखेगे, यहां के अधिकारी, कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग मिला है, उन्होंने कहा कि श्योपुर तेजी से आगे बढ रहा है, यह उनका सौभाग्य है कि उनके कार्यकाल में बडे-बडे कार्यो को गति मिली, उन्होने कहा कि मेडिकल कॉलेज का संचालन शीघ्र शुरू होने, एनएच-552 के निर्माण एवं रेलवे प्रोजेक्ट के पूर्ण होने पर श्योपुर ओर अधिक गति के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होगा। चीता प्रोजेक्ट पहले से ही श्योपुर की पहचान है, इस अवसर पर उन्होने अपेक्षा की कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागो की विकासात्मक गति को बनाये रखेगे तथा शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याण के कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्योपुर का कार्यकाल उन्हें सदैव याद रहेगा। इस अवसर पर उन्होने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्य में किये गये सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन ने कहा कि निवर्तमान कलेक्टर श्री कन्याल ने अपने कार्यकाल में काफी लोकप्रियता हासिल की है। उनकी कार्यशैली, मिलनसारिता एवं हसंमुख स्वभाव को सदैव याद रखा जायेगा। अनुभव की परिपक्वता, नेेतृत्व क्षमता एवं कार्यो को लेकर उनके जोशीले और ऊर्जा से परिपूर्ण अंदाज हम सभी को मार्गदर्शन देते रहेंगे। उन्होने श्री कन्याल को गुना जिले का कलेक्टर बनाये जाने के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर डीएफओ सामान्य श्री केएस रंधा ने कहा कि निवर्तमान कलेक्टर श्री कन्याल के साथ उनका कार्यकाल काफी कम रहा, लेकिन उनकी कार्यशैली प्रभावित करने वाली हैै, जो हमें बेहतर कार्य करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती रहेगी।
सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि जिन योजनाओं और कार्यक्रमों में हमारी प्रगति कम थी, उनके सफल नेतृत्व से प्रगति बढी है। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में श्योपुर जिला टॉप-10 में शामिल हुआ। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित कार्यो को उनके नेतृत्व में गति के साथ पूरा किया गया।
एडिशनल एसपी श्री सतेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि सकारात्मक विचारधारा, लोगों की समस्याओं का गंभीरता से निराकरण एवं चेहरे पर हमेशा मुस्कान के साथ काम करने की शैली ने सभी अधिकारियों को ऊर्जा प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि श्री कन्याल बेहतर अधिकारी के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है।
एसडीएम श्री मनोज गढवाल ने कहा कि उनके नेतृत्व में निर्वाचन की प्रक्रिया को सरलता से संपन्न कराया गया। साथ ही राजस्व महाअभियान एवं जनकल्याण अभियान भी सफल रहें। एसडीएम कराहल श्री बीएस श्रीवास्तव ने सहज, सरल व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली हमें आगे भी मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन ने कहा कि जिले में कम समय में काफी प्रगति हुई है। शासन की मंशा के अनुरूप विकासवादी दृष्टिकोण से कार्य करने वाले श्री कन्याल से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है।
सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री लालजीराम मीणा ने पीएम जनमन के दौरान उनके नेतृत्व में किये गये कार्यो को याद करते हुए कहा कि दिल्ली में हाल ही में आयोजित पीएम जनमन कॉन्फ्रेस में श्योपुर जिले का प्रदर्शन बेहतर रहा। अपने अदभुत आत्मविश्वास के बल पर उन्होने पीएम जनमन एवं धरती आबा अभियान को गति प्रदान की है।
उप संचालक पशुपालन डॉ सुभाषबाबू दौहरे ने गौशालाओं के संचालन को लेकर किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला तथा श्री कन्याल के कार्यो की प्रशंसा की गई। पीएमजीएसवाय के महाप्रबंधक श्री सतेन्द्र चौहान ने कहा कि उनके नेतृत्व ने हमें दिशा दी है। इसी दिशा के साथ हम आगे बढेगे, उन्होने बताया कि उनके मार्गदर्शन में 219 पीएमजीएसवाय सडको का प्रोजेक्ट अगले चार साल के लिए तैयार किया गया है, जिसमें 360 किलोमीटर लम्बी सडके बनाई जायेगी। कोई भी गांव ऐसा नही होगा, जो कनेक्टिविटी से जुडने से बाकी रहेगा। इस अवसर पर उन्होने गीत प्रस्तुत कर अपनी भावनाएं प्रदर्शित की। कार्यक्रम का संचालन सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अवंतिका श्रीवास्तव ने किया।
विदाई समारोह के प्रारंभ में जनसंपर्क कार्यालय द्वारा निवर्तमान कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के कार्यकाल को लेकर बनाई गई शार्टफिल्म के माध्यम से उनकी सरलता, मिलनसारिता, संवेदनशीलता एवं आम लोगों की समस्याओं के निराकरण तथा विकासात्मक कार्यो का प्रदर्शन किया गया।
विदाई समारोह में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निवर्तमान कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल का माल्यार्पण किया गया तथा कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल को श्योपुर से स्थानांतरित कर गुना जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
–
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP