शाजापुर, 13 अगस्त 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण पॉजिटिव आए मरीजो के निवास के क्षेत्रों को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किए है। जिसके अनुसार शाजापुर नगर के पुलिस लाईन निवासी 40 वर्षीय पुरूष, मीरकलां बजार निवासी 30 वर्षीय पुरूष, शुजालपुर के वार्ड क्रमांक 20 निवासी 38 वर्षीय पुरूष, शुजालपुर मण्डी फ्रीगंज निवासी 18 वर्षीय पुरूष, शुजालपुर मण्डी वार्ड 19 निवासी 40 वर्षीय महिला, शुजालपुर मण्डी निवासी 50 वर्षीय पुरूष, शुजालपुर मण्डी भीलखेड़ी रोड निवासी 30 वर्षीय पुरूष, प्रेम नगर शुजालपुर मंडी निवासी 56 वर्षीय पुरूष, ग्राम भीमपुरा शुजालपुर मंडी निवासी 35 वर्षीय पुरूष, ग्राम कडवाला निवासी 38 वर्षीय पुरूष, ग्राम भीलखेड़ा निवासी 70 वर्षीय पुरूष, ग्राम झाडला निवासी 34 वर्षीय पुरूष, ग्राम ताजपुर गौरी निवासी 29 वर्षीय पुरूष, एवं नई आबादी मक्सी निवासी 38 वर्षीय पुरूष के सेम्पल कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण इनके निवास स्थलों को ईपीसेन्टर घोषित करते हुए इसके आसपास के घरों से 30 मीटर की परिधी में आने वाले क्षेत्र को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जैन ने कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है। पॉजिटिव आए व्यक्तियों के निवास के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र की परिधी को बफरजोन बनाया गया है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :