‘केरल का कश्मीर’ है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, दोस्तों संग प्लान करें ट्रिप

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने लिए कुछ फुर्सत के पल निकालना बड़ा मुश्किल काम लगता है. लेकिन बिजी शेड्यूल के बीच दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का अलग ही मजा होता है. अगर आप भी अपनी डेली लाइफ से कुछ समय का ब्रेक लेकर एक शांत जगह पर कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं तो केरल में एक ऐसा हिल स्टेशन हैं, जिसपर प्रकृति बहुत ही मेहरबान हैं. यहां के खूबसूरत नजारे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से सिर्फ 3 घंटे दूर पोनमुडी में आप दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं. यही नहीं, ये स्पॉट इतना ज्यादा खूबसूरत है कि इसे ‘केरल का कश्मीर’ भी कहा जाता है. अगर आप नेचर लवर हैं और एडवेंचर करना चाहते हैं तो पोनमुडी आपके लिए एक परफेक्ट स्पॉट है. यहां आप प्रकृति के मनमोहक नजारों का आनंद उठाते हुए ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.

पोनमुडी तिरुवनंतपुरम से दो-लेन हाईवे (SH2 और SH 45) के जरिये जुड़ा हुआ है. अनापारा से शुरू होने वाले आखिरी के 18 किलोमीटर के सफर में आपको मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारे देखने को मिलेंगे. दरअसल, ये रास्ता पहाड़ों और चाय बागानों से होकर गुजरता है, जिसकी वजह से यहां लोगों को खूबसूरत व्यू देखने को मिलता है. पोनमुडी बैकपैकिंग और ट्रैकिंग के लिए भी एक लोकप्रिय स्थान है. यहां साल भर मौसम सुहावना रहता है.

पोनमुडी में घूमने लायक जगहें

पोनमुडी में आप पेप्पारा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, इको पॉइंट और तरह-तरह के ट्रैकिंग स्पॉट्स को एक्स्प्लोर कर सकते हैं. धुंध से घिरी हुईं घाटियां टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. अगर आप पोनमुडी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कल्लार नदी के पास गोल्डन वैली जरूर घूमने जाएं. टूरिस्ट्स को यहां एक हिरण पार्क और चमकीले रंगों में रंगे लकड़ी और पत्थर के कॉटेज मिल सकते हैं.

हिल स्टेशन से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर स्थित पोनमुडी वॉटरफॉल है. इसके अलावा पोनमुडी रिज़ॉर्ट से लगभग 3 किलोमीटर दूर डियर पार्क भी है. साथ ही मीनमुट्टी वॉटरफॉल कल्लार में रोड से लगभग 3 किलोमीटर दूर है. वहीं, पेप्पारा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी की बात करें तो ये पोनमुडी के बाहरी इलाके में मौजूद है, जहां एशियाई हाथी, सांभर, तेंदुआ, शेर-पूंछ वाले मकाक, मालाबार ग्रे हॉर्नबिल जैसे जंगली जानवर और पक्षी देखने को मिलेंगे.

यहां अगस्त्यरकूडम भी है, जो फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. ये पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है, जिसकी ऊंचाई 1868 मीटर है. ये चोटी अपने जंगल के लिए जानी जाती है और केवल वन विभाग की इजाजत से ही इस तक पहुंचा जा सकता है. अगस्त्यमलाई बायोस्फीयर रिजर्व भी काफी मशहूर है जो नेय्यर, पेप्पारा, शेंदुर्नी वन्यजीव अभयारण्यों और अचेनकोइल, थेनमाला, कोन्नी, पुनालुर और तिरुवनंतपुरम के डिवीजनों को कवर करता है.

कैसे पहुंचें पोनमुडी?

पोनमुडी हिल स्टेशन रोड नेटवर्क द्वारा तिरुवनंतपुरम और केरल के अन्य शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. तिरुवनंतपुरम और विथुरा में मेन बस स्टैंड से पोनमुडी के लिए समय-समय पर बसें चलती हैं. तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेशन और एयरपोर्ट से आपको पोनमुडी के लिए आसानी से टैक्सियां मिल जाएंगी. पोनमुडी से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर,, नरवाई जलाने पर 65000 रूपये वसूल किये     |     शाजापुर,, सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी सम्मानित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक, अधिकारियों को कलेक्टर में दिए निर्देश     |     भगवान चित्रगुप्त न्याय और कर्म के देवता हैं और उनका संदेश साफ है, जो जैसा करेगा, वैसा फल पाएगा – CM विष्णु देव साय     |     सावधान! अधिकारी अपनी कमर की पेटी बांध लें, किसी भी जिले में उतर सकता है मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर     |     सतना में बसपा नेता की हत्या, हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बसपा में हुए थे शामिल     |     देवास में बारिश से बड़ा हादसा, माता टेकरी की पहाड़ी से पत्थर खिसक कर नीचे गिरे     |     डिनर के लिए गए मंत्री को नहीं मिली रेस्टोरेंट में टेबल, भड़क गया शिवाजी पटेल का गुस्सा,रात में ही शुरू करवा दी जांच     |     उज्जैन : महाकाल मंदिर की छत पर लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी     |     Insta वाले दोस्त ने शिवपुरी की लड़की के साथ किया कांड, पुलिस को बताया दर्द; लड़का अरेस्ट     |