*शाजापुर* –भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय एवं प्रदेश के नेतृत्व के निर्देश अनुसार संविधान गौरव दिवस अभियान के तहत आज जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषय पर संगाेष्ठी का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया।
आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही बाबा साहब अम्बेडकर जी का अपमान किया हैं, कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को चुनाव हरवाने का कार्य किया है, साथ ही बाबा साहब को लंबे समय तक भारत रत्न से वंचित रखा और स्वयं नेहरू जी ने अपने जीते जी प्रधानमंत्री रहते हुये स्वयं को ही भारत रत्न दिया। आज कांग्रेस संविधान, संविधान, संविधान कर रही है लेकिन इसी संविधान का अपमान करने का काम कांग्रेस के लोगों ने किया है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा संविधान को आगे रखकर देश के शोषित, वांछित एवं गरीब तबके के लोगों को आगे लाने का काम किया है। बाबा साहब आंबेडकर ने जो सपना देखा था आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उसे पूरा कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा ने हमेशा बाबा साहब एवं उनकी धरोहर को सम्मानित किया। भाजपा के समर्थन वाली केंद्र सरकार ने1990 में बाबा साहेब आंबेडकर जी को भारत के सबसे बड़े सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से मरणोपरांत सम्मानित कराया। भाजपा सरकार ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े हुये प्रमुख स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कराया ओर उस धरोहर को राष्ट्र को समर्पित कर बाबा साहब को सम्मान दिया हैं, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा साहब के 125 वी जयंती के अवसर पर संविधान दिवस की शुरूआत की, जिससे संविधान निर्माण में बाबा साहब के योगदानों को जन-जन तक पहुंचाया जा सकें,उन्होंने कहा कि बाबा साहब के जीवन दर्शन उनके संघर्षों को हमेशा याद रखा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अरुण भीमावद, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रवि पांडे, वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम मालवीय, जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुरषोत्तम चंद्रवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी लोकेन्द्रसिंह सिसोदिया, जिला महामंत्री संतोष बराडा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, गोपाल राजपूत, नपा अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष संतोष जोशी, जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, जिला मंत्री विपुल कसेरा, जिला मंत्री आशुतोष श्रीवास्तव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्याम टेलर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती केटल पटेल, जिला सह कार्यालय मंत्री रमेश चमन, दीपक वर्मा, जिला सोशल मीडिया संयोजक सोनू सोलंकी, वरिष्ठ समाजसेवी तोलाराम जी, मक्सी मंडल अध्यक्ष गोविंद पटेल मंचासिन थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष आशीष नागर ने किया तथा आभार संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम समिति के सहसंयोजक दिनेश सौराष्ट्रीय ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित थे।